मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड January 20, 2026, 13:26 IST
सारांश
Hindustan Zinc ने Q3 FY26 में शानदार नतीजे पेश किए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 46.2% बढ़कर ₹3,916 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹2,678 करोड़ था। मेटल की ऊंची कीमतों, ज्यादा प्रोडक्शन और मजबूत डॉलर से कंपनी को फायदा हुआ।
शेयर सूची

Hindustan zinc: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर ₹11,273 करोड़ हो गई।
Hindustan Zinc के शेयरों में आज 20 जनवरी को 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी नजर आ रही है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.02 फीसदी बढ़कर 687.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह मेटल और माइनिंग दिग्गज वेदांता की सब्सिडियरी कंपनी है। चांदी की कीमतों में लगातार तेजी के बीच Hindustan Zinc का शेयर भी चढ़ रहा है। इसके अलावा कंपनी ने दिसंबर तिमाही (Q3 FY26) में मजबूत नतीजे पेश किए हैं। आज की तेजी के साथ Hindustan Zinc का मार्केट कैप बढ़कर 2.90 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसने आज 696.95 रुपये का नया 50-वीक हाई छू लिया।
Hindustan Zinc भारत की इकलौती इंटीग्रेटेड जिंक प्रोड्यूसर है और इसके पास करीब 50 साल का ऑपरेशनल अनुभव है। कंपनी सीधे तौर पर चांदी की माइनिंग नहीं करती, बल्कि जिंक और लेड अयस्क से चांदी रिकवर की जाती है। यही वजह है कि पिछले करीब छह महीनों से चांदी की कीमतों में तेजी के साथ Hindustan Zinc के शेयर भी चर्चा में बने हुए हैं।
कंपनी की कमाई में चांदी का योगदान काफी अहम है, इसलिए इसके शेयरों की चाल कीमती धातुओं की कीमतों से जुड़ी रहती है। ग्रीन टेक्नोलॉजी और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टर में चांदी की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी भी इसे आगे फायदा दिलाने की स्थिति में रखती है।
सोमवार, 19 जनवरी को चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया। दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी ₹10,000 उछलकर ₹3 लाख प्रति किलो के पार पहुंच गई। चांदी ₹3,02,600 प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी, जबकि पिछला बंद भाव ₹2,92,600 प्रति किलो था। साल 2026 में अब तक चांदी की कीमतों में ₹63,600 यानी करीब 26.6% की तेजी आ चुकी है।
सोने की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली। घरेलू बाजार में सोना ₹1,900 चढ़कर ₹1,48,100 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। इंटरनेशनल मार्केट में भी कीमती धातुएं रिकॉर्ड स्तर पर रहीं। Forex.com के मुताबिक, स्पॉट सिल्वर $94.13 प्रति औंस तक पहुंच गया, जबकि स्पॉट गोल्ड ने $4,690.80 प्रति औंस का ऑल-टाइम हाई छुआ।
Mirae Asset Sharekhan के हेड ऑफ कमोडिटीज प्रवीण सिंह के मुताबिक, सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोने में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड मुद्दे पर आठ यूरोपीय देशों पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद से सेफ-हेवन एसेट्स की डिमांड बढ़ी है।
Hindustan Zinc ने Q3 FY26 में शानदार नतीजे पेश किए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 46.2% बढ़कर ₹3,916 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹2,678 करोड़ था। मेटल की ऊंची कीमतों, ज्यादा प्रोडक्शन और मजबूत डॉलर से कंपनी को फायदा हुआ।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर ₹11,273 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले ₹8,832 करोड़ थी। इस दौरान कुल खर्च भी बढ़कर ₹6,068 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹5,305 करोड़ था।
Hindustan Zinc दुनिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड जिंक प्रोड्यूसर है और ग्लोबली टॉप-5 सिल्वर प्रोड्यूसर्स में शामिल है। कंपनी के पास 453.2 मिलियन टन का रिसोर्स एंड रिजर्व बेस है और इसकी औसत जिंक-लेड ग्रेड 6.5% है। कंपनी का कहना है कि इसकी माइंस की लाइफ 25 साल से ज्यादा है और भारत के प्राइमरी जिंक मार्केट में इसकी हिस्सेदारी करीब 77% है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।