return to news
  1. निवेश के चश्में से कितनी साफ दिख रही है प्रॉफिट की तस्वीर? 2025 में गोल्ड और सिल्वर ने दिखाई झलक

मार्केट न्यूज़

निवेश के चश्में से कितनी साफ दिख रही है प्रॉफिट की तस्वीर? 2025 में गोल्ड और सिल्वर ने दिखाई झलक

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 08, 2025, 10:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

साल 2025 में Gold और Silver दोनों ने शानदार रिटर्न दिया है। आज फिर से सोना रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है। ऐसा ही कुछ हाल चांदी का भी है। अब सवाल ये है कि अगर आप इस रिटर्न की जर्नी में शामिल होना चाहते हैं तो आपके पास क्या ऑप्शन हैं?

सोने का एक साल में रिटर्न

Gold ने इस साल अब तक लगभग 39.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

निवेश की दुनिया में साल 2025 अब तक सोना (Gold) और चांदी (Silver) दोनों के लिए बेहद शानदार साबित हुआ है। जनवरी से अब तक इन दोनों धातुओं ने निवेशकों को इतना दमदार रिटर्न दिया है कि मार्केट की बाकी चाल इनके सामने फीकी पड़ गई है। लेकिन सवाल ये है कि आगे किसमें निवेश करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा और निवेशक किस ऑप्शन से बेहतर रिटर्न पा सकते हैं। आज हम सबकुछ डीटेल में समझने वाले हैं।

सोने की चमक कैसी?

1 जनवरी 2025 को 24 कैरेट सोने का भाव 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था। अब यह बढ़कर 1,06,338 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुका है। यानी सोने ने इस साल अब तक लगभग 39.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोना भी मजबूत हुआ है और निवेशकों को बढ़िया मुनाफा बना कर दिया है।

चांदी ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

चांदी ने इस बार सोने से भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है। 1 जनवरी 2025 को 1 किलो चांदी का भाव 86,017 रुपए था, जो अब बढ़कर 1,23,170 रुपए पर पहुंच गया है। यानी चांदी ने करीब 43.19 प्रतिशत की बढ़त दिखाई है। रिटर्न के मामले में उसने सोने को पीछे छोड़ दिया है।

क्यों भाग रहा भाव?

वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियां और घरेलू मांग ने सोना और चांदी दोनों की कीमतें ऊपर चढ़ा दी हैं। जब भी आर्थिक माहौल में अस्थिरता बढ़ती है, निवेशक सुरक्षित साधन के रूप में गोल्ड और सिल्वर की तरफ रुख करते हैं। अभी के हालात को ध्यान से देखें तो नजदीक भविष्य में इसमें कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि अगर स्थिति सुधरती नहीं है यानी भाव में तेजी जारी रह सकती है तो आम रिटेल निवेशकों के पास क्या ऑप्शन है?

ETF के जरिए निवेश का मौका

अगर आप सीधे सोना या चांदी खरीदने से बचना चाहते हैं, तो आपके पास गोल्ड ईटीएफ और सिल्वर ईटीएफ का विकल्प मौजूद है। ईटीएफ यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होते हैं और शेयर की तरह खरीदे बेचे जा सकते हैं। इसमें आपको फिजिकल सोना या चांदी रखने की जरूरत नहीं होती। कम रकम से भी निवेश संभव है और इसमें ट्रांसपेरेंसी भी बनी रहती है। यही वजह है कि नए जमाने के निवेशकों के बीच ईटीएफ की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

किसमें है ज्यादा मुनाफा

अगर सिर्फ रिटर्न देखें तो चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है। लेकिन सोना लंबे समय से भरोसेमंद निवेश माना जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप स्टेबल रिटर्न चाहते हैं तो गोल्ड ईटीएफ बेहतर हैं, जबकि ज्यादा रिस्क लेकर ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो सिल्वर ईटीएफ में निवेश किया जा सकता है। एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले महीनों में भी दोनों धातुओं में मजबूती रह सकती है। सोना 1,10,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है और चांदी 1,30,000 रुपए प्रति किलो का लेवल छू सकती है। ऐसे में निवेशकों के पास यह बड़ा मौका है कि वे अपनी रणनीति के हिसाब से गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ चुनकर पोर्टफोलियो को मजबूत कर सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।