return to news
  1. Gillette India Q4 results: नेट प्रॉफिट में 60% की बढ़ोतरी, मजबूत नतीजों के बाद 7% उछले शेयर

मार्केट न्यूज़

Gillette India Q4 results: नेट प्रॉफिट में 60% की बढ़ोतरी, मजबूत नतीजों के बाद 7% उछले शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 26, 2025, 16:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gillette India Q4: तिमाही के दौरान जिलेट इंडिया का रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 13 फीसदी बढ़कर 767.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि 31 मार्च 2025 को खत्म हुई 9 महीने की वित्तीय अवधि में उसकी बिक्री 2235 करोड़ रुपये रही।

Gillette India Q4 results: जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने मजबूत नतीजों के साथ ही डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Gillette India Q4 results: जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने मजबूत नतीजों के साथ ही डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Gillette India Q4 results: जिलेट इंडिया लिमिटेड ने आज 26 मई को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने मजबूत नतीजों के साथ ही डिविडेंड का ऐलान भी किया है। जिलेट इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में 159 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 99 करोड़ रुपये से 60 फीसदी से अधिक की उछाल है।

तिमाही नतीजों के बीच जिलेट इंडिया के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। यह स्टॉक BSE पर 7.51 फीसदी बढ़कर 9404.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Gillette India का रेवेन्यू 13% बढ़ा

तिमाही के दौरान जिलेट इंडिया का रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 13 फीसदी बढ़कर 767.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि 31 मार्च 2025 को खत्म हुई 9 महीने की वित्तीय अवधि में उसकी बिक्री 2235 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 12% ज्यादा है।

यह बढ़त मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, बेहतर कामकाज और लगातार नए इनोवेशन के कारण हुई है ताकि भारतीय ग्राहकों की जरूरतें बेहतर तरीके से पूरी की जा सकें। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा (PAT) 418 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 41% ज्यादा है। यह मुनाफा बिक्री में मजबूती और लागत में स्मार्ट तरीके से की गई बचत की वजह से हुआ है।

Gillette India ने किया डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने FY25 के लिए 47 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "डिविडेंड का भुगतान 3 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 के बीच, आगामी वार्षिक आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी के बाद किया जाएगा।"

जिलेट इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर वी कुमार ने कहा, “जिलेट इंडिया ने इस वित्तीय वर्ष में बिक्री और मुनाफे दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है। हमारी ग्रूमिंग कैटेगरी (दाढ़ी और शेविंग प्रोडक्ट्स) ने इसमें सबसे अहम योगदान दिया है। लगातार अच्छे नतीजे हमारी टीमों की बेहतर रणनीति के कारण मिले हैं। हम रोजाना इस्तेमाल होने वाले जरूरी प्रोडक्ट्स पर फोकस करते हैं, जहां प्रोडक्ट की क्वालिटी ब्रांड चुनने का आधार बनती है।"

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।