मार्केट न्यूज़

3 min read | अपडेटेड January 30, 2026, 10:38 IST
सारांश
डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी ने 320.56 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा कमाया है। पिछले साल के मुकाबले मुनाफे में 48.24% की बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़कर 10,671 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जिससे निवेशकों में उत्साह है।
शेयर सूची

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर आज बाजार में नई ऊंचाई छूते हुए नजर आ रहे हैं।
इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज के लिए वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे खुशियों की सौगात लेकर आए हैं। कंपनी ने जैसे ही अपनी कमाई के आंकड़े सार्वजनिक किए, बाजार में कंपनी के प्रति निवेशकों का भरोसा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इन नतीजों का असर कंपनी के शेयर की कीमतों पर साफ दिखाई दे रहा है और शुक्रवार को बाजार खुलते ही इसमें बड़ी खरीदारी देखी गई है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज के क्षेत्र में उसकी पकड़ कितनी मजबूत हो चुकी है। कंपनी का प्रदर्शन न केवल मुनाफे के मामले में बल्कि रेवेन्यू के मोर्चे पर भी काफी शानदार रहा है, जिससे निवेशकों को भविष्य के लिए बड़ी उम्मीदें जगी हैं।
दिसंबर में समाप्त हुई तीसरी तिमाही के दौरान डिक्सन टेक्नोलॉजीज के कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 48.24% की बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार, इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 320.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। अगर हम पिछले साल की इसी समान अवधि की बात करें, तो उस समय कंपनी को 216.23 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। मुनाफे में आई यह साढ़े अड़तालीस प्रतिशत की उछाल दिखाती है कि कंपनी ने अपने कामकाज को बहुत ही बेहतर ढंग से संभाला है और अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाया है।
कंपनी के रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर सुधार देखने को मिला है। इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में डिक्सन का ऑपरेशंस से मिलने वाला रेवेन्यू बढ़कर 10,671.6 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10,453.68 करोड़ रुपये के स्तर पर था। हालांकि रेवेन्यू में बढ़त के साथ साथ कंपनी के खर्चों में भी मामूली इजाफा हुआ है। इस तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 10,399.04 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 2.16% ज्यादा है।
शानदार नतीजों का असर आज शेयर बाजार में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर साफ दिख रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर आज 459 रुपये की बड़ी बढ़त के साथ 10,796 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यह लगभग 4.44% की तेजी है। निवेशक इस कंपनी में भविष्य की बड़ी संभावनाएं देख रहे हैं और यही वजह है कि आज बाजार में इस स्टॉक की भारी मांग बनी हुई है। कंपनी के शेयरों में आई इस उछाल ने उन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है जिन्होंने लंबे समय से इस पर भरोसा जताया था।
आने वाले दिनों में भी डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर विशेषज्ञों और बड़े ब्रोकरेज हाउस की नजर बनी रहेगी। जिस तरह से कंपनी ने अपने मुनाफे में लगभग 50% की बढ़त दिखाई है, उससे यह उम्मीद की जा रही है कि अगली तिमाही के नतीजे भी सकारात्मक रह सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक बाजार में बढ़ती मांग और सरकारी नीतियों का समर्थन भी डिक्सन के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। फिलहाल, 10,796 रुपये का यह भाव कंपनी के लिए एक मजबूत साइकोलॉजिकल लेवल बन गया है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।