return to news
  1. Canara Robeco AMC और Rubicon Research के IPOs में आज से निवेश का मौका, लेकिन पहले जान लें हर जरूरी बात

मार्केट न्यूज़

Canara Robeco AMC और Rubicon Research के IPOs में आज से निवेश का मौका, लेकिन पहले जान लें हर जरूरी बात

Shubham Singh Thakur

5 min read | अपडेटेड October 09, 2025, 09:38 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

1993 में स्थापित, Canara Robeco AMC भारत की एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जो कैनरा रोबेको म्यूचुअल फंड का संचालन करती है। इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। यह कंपनी कैनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप N.V. (पहले रोबेको ग्रुप N.V.) के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है।

ipo

Canara Robeco AMC और Rubicon Research के IPOs में निवेशकों के पास 13 अक्टूबर तक निवेश का मौका रहेगा।

निवेशकों के लिए आज 09 अक्टूबर को दो बड़े IPOs सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। इनमें Canara Robeco AMC और Rubicon Research का पब्लिक इश्यू शामिल है। इन दोनों मेनबोर्ड IPOs में निवेशकों के पास 13 अक्टूबर तक निवेश का मौका रहेगा। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को किया जाएगा। वहीं, BSE और NSE पर लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 16 अक्टूबर तय की गई है। आइए जानते हैं इन IPOs के बारे में विस्तार से।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Canara Robeco AMC और Rubicon Research के IPOs की पूरी जानकारी

डिटेलCanara Robeco AMC IPORubicon Research IPO
IPO तारीख9 अक्टूबर 2025 से 13 अक्टूबर 2025 तक9 अक्टूबर 2025 से 13 अक्टूबर 2025 तक
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर₹1 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹253 से ₹266 प्रति शेयर₹461 से ₹485 प्रति शेयर
लॉट साइज56 शेयर30 शेयर
सेल टाइपऑफर फॉर सेल (OFS)फ्रेश कैपिटल + ऑफर फॉर सेल
कुल इश्यू साइज4,98,54,357 शेयर (₹1,326.13 करोड़)2,84,02,040 शेयर (₹1,377.50 करोड़)
फ्रेश इश्यू1,03,09,278 शेयर (₹500 करोड़)
OFS4,98,54,357 शेयर1,80,92,762 शेयर (₹877.50 करोड़)
कर्मचारी डिस्काउंटलागू नहीं₹46 प्रति शेयर
इश्यू टाइपबुक बिल्डिंग IPOबुक बिल्डिंग IPO
लिस्टिंग एक्सचेंजBSE, NSEBSE, NSE

Canara Robeco AMC IPO के एंकर निवेशक

Canara Robeco AMC ने एंकर निवेशकों से 398 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इसके निवेशकों में SBI म्यूचुअल फंड्स, ICICI प्रूडेंशियल एमएफ, निप्पॉन इंडिया MF, कोटक महिंद्रा MF, फ्रैंकलिन इंडिया MF, HSBC MF, मोतीलाल ओसवाल MF जैसे बड़े नाम शामिल हैं। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Rubicon Research IPO के एंकर निवेशक

Rubicon Research ने भी आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 619 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है। इसके निवेशकों में PGIM इंडिया, मिराए एसेट, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा AMC, HDFC AMC और ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड जैसे नाम शामिल हैं। एक्सिस कैपिटल लिमिटेड इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है और MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Canara Robeco AMC का बिजनेस

1993 में स्थापित, यह भारत की एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जो कैनरा रोबेको म्यूचुअल फंड का संचालन करती है। इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। यह कंपनी कैनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप N.V. (पहले रोबेको ग्रुप N.V.) के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है। CRAMC निवेशकों को इक्विटी, डेट और हाइब्रिड स्कीम्स जैसे कई निवेश विकल्प प्रदान करती है।

Rubicon Research का बिजनेस

1999 में स्थापित, यह एक फार्मास्युटिकल कंपनी है जो नई दवाओं के विकास, निर्माण और बिक्री का काम करती है। 30 जून 2025 तक, कंपनी के पास 72 सक्रिय ANDA और NDA उत्पाद थे जिन्हें यूएस FDA की मंजूरी मिली है। कंपनी के 66 उत्पाद पहले से बाजार में उपलब्ध हैं, जो USD 2,455.7 मिलियन के अमेरिकी जेनेरिक दवा बाजार का हिस्सा हैं। वित्त वर्ष 2024 में रूबिकॉन रिसर्च का योगदान इस बाजार में USD 195 मिलियन रहा।

Canara Robeco AMC का फाइनेंशियल (करोड़ रुपये में)

विवरण30 जून 202531 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट्स735.10674.03516.81377.97
कुल इनकम121.34404.00318.78204.80
PAT60.98190.70151.0079.00
EBITDA81.77264.08201.14112.89
नेट वर्थ660.60600.06454.49328.55
रिजर्व एंड सरप्लस461.19400.64404.64278.70

Rubicon Research के वित्तीय आंकड़े (करोड़ रुपये में)

विवरण30 जून 202531 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट्स1,647.601,451.431,109.49749.70
कुल आय356.951,296.22872.39419.00
PAT43.30134.3691.01-16.89
EBITDA79.74267.89173.0943.97
नेट वर्थ593.67540.98385.00286.38
रिजर्व एंड सरप्लस397.50525.57369.79281.31
कुल उधार495.78393.17396.41317.91
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख