return to news
  1. Block Deals: Jubilant Group की 3 कंपनियों में बड़ी ब्लॉक डील, Shalby में भी खरीद-बिक्री, शेयरों में हलचल

मार्केट न्यूज़

Block Deals: Jubilant Group की 3 कंपनियों में बड़ी ब्लॉक डील, Shalby में भी खरीद-बिक्री, शेयरों में हलचल

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 13, 2025, 09:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज के कारोबार में Jubilant Group की 3 कंपनियों के शेयरों में कुल 1896 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हुई। इनमें Jubilant FoodWorks, Jubilant Ingrevia और Jubilant Pharmova शामिल हैं। इसके अलावा, Shalby के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेन-देन हुआ है।

शेयर सूची

Block Deals

Block Deals: Jubilant Ingrevia के शेयरों में 4.63 फीसदी की तेजी है।

Block Deals: दिग्गज कंपनियों के शेयरों में ब्लॉक डील का सिलसिला आज 13 जून को भी जारी है। आज के कारोबार में Jubilant Group की 3 कंपनियों के शेयरों में कुल 1896 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हुई। इनमें Jubilant FoodWorks, Jubilant Ingrevia और Jubilant Pharmova शामिल हैं। इसके अलावा, Shalby के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेन-देन हुआ है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ब्लॉक डील का शेयरों पर असर

इसका असर इन कंपनियों के शेयरों पर भी दिख रहा है। Jubilant FoodWorks के शेयर 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 670.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा, Jubilant Ingrevia के शेयरों में 4.63 फीसदी की तेजी है। Jubilant Pharmova में भी 2.40 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है। हालांकि, Shalby में एक फीसदी से अधिक की गिरावट है।

Jubilant FoodWorks

आंकड़ों के मुताबिक Jubilant FoodWorks के शेयरों में आज 701.72 करोड़ रुपये का ब्लॉक डील हुआ। इसके तहत 1.06 करोड़ शेयरों का ट्रांजेक्शन किया गया। ब्लॉक डील का एवरेज प्राइस 662 रुपये प्रति शेयर रहा।

Jubilant Pharmova

Jubilant Pharmova में आज 48.35 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जो कुल इक्विटी के 3.04% के बराबर है। शेयरों का एवरेज प्राइस ₹1087 प्रति शेयर रहा, जिससे कुल लेनदेन मूल्य ₹527 करोड़ हो गया।

Jubilant Ingrevia

प्री-ओपन ब्लॉक विंडो में जुबिलैंट इंग्रेविया के 667 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का लेन-देन हुआ। इस सौदे में 676 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 98.65 लाख शेयर बेचे गए।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि जुबिलेंट ग्रुप के प्रमोटर भरतिया फैमिली ब्लॉक डील के जरिए अपनी लिस्टेड एंटिटी में आंशिक हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रहे हैं। यह कदम फंड जुटाने की रणनीति के तहत उठाया जा सकता है।

12 जून को मनीकंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भरतिया फैमिली कोका-कोला की इंडियन बॉटलिंग आर्म, हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस (HCCB) में 40% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए फंड जुटाने हेतु लिस्टेड जुबिलेंट फर्मों में ब्लॉक डील की तैयारी कर रहे हैं।

Shalby

Shalby के शेयरों में आज ब्लॉक डील के तहत 7 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है। यह ब्लॉक डील 12.60 करोड़ रुपये की रही।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख