return to news
  1. अशोक लेलैंड ने पेश किए तिमाही नतीजे, 771 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा, 100% डिविडेंड का ऐलान

मार्केट न्यूज़

अशोक लेलैंड ने पेश किए तिमाही नतीजे, 771 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा, 100% डिविडेंड का ऐलान

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 12, 2025, 14:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अशोक लेलैंड ने Q2 के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने 771 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड PAT (शुद्ध मुनाफा) कमाया है। टैक्स से पहले मुनाफा 23% बढ़कर 1083 करोड़ रुपये हो गया। बोर्ड ने निवेशकों के लिए 1 रुपये प्रति शेयर के 100% अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

शेयर सूची

Shares of Ashok Leyland have rallied nearly 25% in the past 12 months and 385% over the past five years.

अशोक लेलैंड ने Q2 नतीजों में 771 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। | Image: Shutterstock

कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लेलैंड ने आज अपनी दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के लिए यह तिमाही बेहद शानदार रही है। अशोक लेलैंड ने 771 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही शुद्ध मुनाफा (PAT) दर्ज किया है। इस दमदार प्रदर्शन के चलते, कंपनी के बोर्ड ने अपने निवेशकों को 100% अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने का तोहफा दिया है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

मुनाफा 23% बढ़ा

30 सितंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में, कंपनी ने टैक्स से पहले (PBT) और एक्सेप्शनल आइटम से पहले 1,083 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यह पिछले साल की इसी तिमाही के 878 करोड़ रुपये के मुकाबले 23% ज्यादा है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा (PAT) 771 करोड़ रुपये रहा, जो एक ऑल-टाइम हाई है। कंपनी का प्रदर्शन ऑपरेशनल लेवल पर भी मजबूत रहा है। कंपनी का EBITDA मार्जिन पिछले साल के 11.6% से बढ़कर इस तिमाही में 12.1% हो गया, जो रुपयों में 1162 करोड़ बैठता है। कंपनी के एमडी और सीईओ शेनु अग्रवाल के मुताबिक, यह लगातार 11वीं तिमाही है जब कंपनी ने डबल डिजिट में EBITDA दर्ज किया है।

निवेशकों को मिलेगा 100% डिविडेंड

कंपनी के शानदार वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य के बेहतर आउटलुक को देखते हुए, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 100% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड देगी। इस डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 18 नवंबर 2025 तय की गई है। योग्य शेयरधारकों को यह डिविडेंड की रकम 11 दिसंबर 2025 तक या उससे पहले मिल जाएगी।

बिक्री और मार्केट शेयर में भी बढ़त

दूसरी तिमाही में इंडस्ट्री में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है। अशोक लेलैंड ने भी बिक्री में अच्छा प्रदर्शन किया। कंपनी की MHCV (मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल) की बिक्री 3% बढ़कर 26,307 यूनिट हो गई। LCV (लाइट कमर्शियल व्हीकल) सेगमेंट में भी 6% की बढ़ोतरी देखी गई और यह 17,697 यूनिट रही। बस इंडस्ट्री में कंपनी का दबदबा कायम है और यह लगातार 18वीं तिमाही है जब इस सेगमेंट ने ग्रोथ दिखाई है। कंपनी ने बस सेगमेंट में अपनी लीडरशिप बनाए रखी है। एक्सपोर्ट (निर्यात) के मोर्चे पर भी शानदार 45% की सालाना बढ़त दर्ज की गई और कुल 4,784 गाड़ियां बाहर भेजी गईं।

आगे का क्या है प्लान?

कंपनी के चेयरमैन धीरज हिंडुजा ने कहा कि मांग बनी हुई है, जिससे कंपनी मुनाफे के साथ ग्रोथ कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और सार्क (SAARC) देशों में अपनी विस्तार रणनीति को तेज कर रही है। वहीं, कंपनी के एमडी और सीईओ शेनु अग्रवाल ने कहा कि ट्रकों और बसों के सभी सेगमेंट में स्थिर मांग दिख रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि कंपनी मीडियम टर्म में 'मिड-टीन' EBITDA मार्जिन (यानी 14-16% के बीच) के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख