return to news
  1. Apollo Hospitals, Bata India, Grasim, Patanjali Foods... आज ये कंपनियां जारी करेंगी Q3FY25 के नतीजे

मार्केट न्यूज़

Apollo Hospitals, Bata India, Grasim, Patanjali Foods... आज ये कंपनियां जारी करेंगी Q3FY25 के नतीजे

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 10, 2025, 10:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q3FY25 Results Today: सोमवार 10 फरवरी को करीब 250 कंपनियां FY25 की अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने जा रही हैं।

शेयर बाजार की रहेगी नतीजों पर नजर।

शेयर बाजार की रहेगी नतीजों पर नजर।

करीब 250 कंपनियां सोमवार, 10 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही की अपनी कमाई और प्रॉफिट के नतीजों का ऐलान करने जा रही हैं। इनकी परफॉर्मेंस पर शेयर बाजार की निगाहें टिकी रहेंगी।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इनमें बेवरेज कंपनी Varun Beverages, Aditya Birla Group की Grasim Industries, Royal Enfield बनाने वाली Eicher Motors, हॉस्पिटल चेन Apollo Hospitals Enterprises, FMCG कंपनी Patanjali Foods, Nykaa ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures, ऐनलिटिकल कंपनी CRISIL, पर्सनल केयर प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Gillette India, फुटवेयर निर्माता Bata India, घर के लिए जरूरी उपकरण बनाने वाली कंपनी Eureka Forbes और म्यूजिक रेकॉर्ड लेबल Saregama India जैसे नाम शामिल हैं।

इनके अलावा दवाई निर्माता Neuland Laboratories, ग्लोबल एयर कंप्रेसर निर्माता Elgi Equipments, झींगे की फीड बनाने वाली कंपनी Avanti Feeds, ऑटोमोबील निर्माता Force Motors, केमिकल बनाने वाली Gujarat State Fertilizers & Chemicals, ट्रांसमिशन और वितरण सेवाएं देने वाली Transrail Lighting, सरकारी खनन कंपनी National Aluminium Company, ट्रैक्टर निर्माता Escorts Kubota और पेंट निर्माता कंपनी Indigo Paints भी आज अपना रिपोर्ट कार्ड रिलीज करेंगी।

पिछले हफ्ते जारी नतीजे

इसके पहले शनिवार को सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने बताया था कि तीसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 23% गिरकर ₹1,221.80 करोड़ रहा है। कंपनी ने बताया कि उत्पादित और बेचे गए कच्चे तेल की कीमत गिरने से उसका मुनाफा घटा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,584.28 करोड़ रहा था।
वहीं, शुक्रवार को चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड ने अपना कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹1,092.90 करोड़ रिपोर्ट किया था जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹1,027 करोड़ रहा था। मुरुगप्पा समूह की कंपनी ने बताया था कि अप्रैल-दिसंबर अवधि में उसका एकीकृत लाभ ₹3,377.70 करोड़ रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह ₹2,706.81 करोड़ था।
सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India, LIC) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 17% बढ़कर ₹11,056 करोड़ पर पहुंच गया है। एलआईसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया था कि तिमाही के दौरान उसकी नेट प्रीमियम इनकम घटकर ₹1,06,891 करोड़ रह गई, जो गत वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹1,17,017 करोड़ थी।

कुल आमदनी भी अक्टूबर-दिसंबर, 2024 में सालाना आधार पर ₹2,12,447 करोड़ से घटकर ₹2,01,994 करोड़ रह गई। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा ₹9,444 करोड़ रहा था।

वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, BSE ने बताया था कि उसका नेट प्रॉफिट दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में दोगुना होकर ₹220 करोड़ हो गया। BSE ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि उसने पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में ₹108.2 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था।
(इनपुट्स: भाषा)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख