return to news
  1. Akzo Nobel India में ₹765 की ब्लॉक डील, Goldman Sachs, Morgan Stanley समेत कई एंटिटीज ने खरीदी हिस्सेदारी

मार्केट न्यूज़

Akzo Nobel India में ₹765 की ब्लॉक डील, Goldman Sachs, Morgan Stanley समेत कई एंटिटीज ने खरीदी हिस्सेदारी

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 25, 2025, 09:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Akzo Nobel India: सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, एडलवाइस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, वार्ड फेरी मैनेजमेंट, सोसाइटी जेनरल, डबलिन स्थित मेडिओलेनम इंटरनेशनल फंड्स और BNP पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स उन एंटिटीज में शामिल हैं जिन्होंने Akzo Nobel India में हिस्सेदारी खरीदी है।

block deal

Akzo Nobel India: गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और अन्य एंटिटीज ने बुधवार को पेंट कंपनी में शेयर खरीदे हैं।

पेंट और कोटिंग्स कंपनी Akzo Nobel India के शेयर आज 25 सितंबर को फोकस में रहेंगे। दरअसल, AkzoNobel Group की सब्सिडियरी कंपनी के शेयरों में बड़े पैमाने पर शेयरों का लेन-देन हुआ है। गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और अन्य एंटिटीज ने बुधवार को पेंट कंपनी में लगभग ₹765 करोड़ में 5% हिस्सेदारी खरीदी। इस बीच Akzo Nobel India के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 0.61 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह BSE पर 3411.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था।

इन एंटिटीज ने भी की खरीदारी

NSE के ब्लॉक डील डेटा के अनुसार सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, एडलवाइस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, वार्ड फेरी मैनेजमेंट, सोसाइटी जेनरल, डबलिन स्थित मेडिओलेनम इंटरनेशनल फंड्स और BNP पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स उन एंटिटीज में शामिल हैं जिन्होंने Akzo Nobel India में हिस्सेदारी खरीदी है।

इन एंटिटीज ने अलग-अलग डील में सामूहिक रूप से 22.77 लाख से ज्यादा शेयर या 5% हिस्सेदारी खरीदी है। ये शेयर औसतन ₹3358.80 प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे गए, जिससे डील का कुल मूल्य ₹764.80 करोड़ हो गया।

किसने बेचे शेयर

Akzo Nobel India के प्रमोटर्स में से एक Imperial Chemical Industries ने इसी कीमत पर कंपनी में अपने शेयर बेच दिए। हिस्सेदारी बिक्री के बाद Akzo Nobel India में इंपीरियल केमिकल इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी 50.46% से घटकर 45.46% हो गई है। कंपनी में प्रमोटर्स की संयुक्त हिस्सेदारी भी 74.76% से घटकर 69.76% हो गई है।

पिछले हफ्ते कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने सज्जन जिंदल की कंपनी JSW Paints को डच पेंट कंपनी Akzo Nobel India में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी। यह डील लगभग ₹12,915 करोड़ की है।

JSW Paints का प्लान

जून 2025 में JSW Paints ने कहा था कि वह Akzo Nobel India Ltd (ANIL) में बहुमत हिस्सेदारी खरीदेगी। ANIL भारत में Dulux Paints की निर्माता है। JSW Paints ने बताया था कि वह 74.76% हिस्सेदारी डच प्रमोटर्स (Imperial Chemical Industries और Akzo Nobel Coatings International BV) से ₹8,986 करोड़ में खरीदेगी।

इस सौदे से JSW Group को पेंट इंडस्ट्री में मजबूती से पैर जमाने का मौका मिलेगा। कंपनी ने 2019 में इस सेगमेंट में एंट्री की थी और अभी नया खिलाड़ी है। JSW का कहना है कि यह अधिग्रहण कंपनी को सेक्टर का बड़ा खिलाड़ी बनाएगा, खासकर तब जब आने वाले सालों में पेंट इंडस्ट्री में तेज ग्रोथ की उम्मीद है।

Akzo Nobel India के Q1 FY26 नतीजे

Akzo Nobel India का जून तिमाही का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.6% घटकर ₹91 करोड़ रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹114.6 करोड़ था। कंपनी ने बताया कि बिक्री भी घटी है। इस तिमाही में ₹995.1 करोड़ का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू रहा, जबकि पिछले साल इसी समय यह ₹1036.3 करोड़ था। कुल खर्च अप्रैल-जून तिमाही में थोड़े कम होकर ₹881.6 करोड़ रहे, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹891.7 करोड़ थे।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख