return to news
  1. Adani Power, Maruti Suzuki, Bajaj Finance, Tata Motors… आज ये कंपनियां देंगी Q3FY25 की कमाई का ब्योरा

मार्केट न्यूज़

Adani Power, Maruti Suzuki, Bajaj Finance, Tata Motors… आज ये कंपनियां देंगी Q3FY25 की कमाई का ब्योरा

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 29, 2025, 10:47 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q3FY25 Results: मंगलवार को Hyundai Motor, TVS Motor, Cipla जैसी कंपनियों ने अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था।

बुधवार 29 जनवरी को 90 से ज्यादा कंपनियां जारी करेंगी अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही के नतीजे।

बुधवार 29 जनवरी को 90 से ज्यादा कंपनियां जारी करेंगी अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही के नतीजे।

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही की आमदनी की रिपोर्ट्स रिलीज करने का सिलसिला जारी है। आज, बुधवार 29 जनवरी को 90 से ज्यादा कंपनियां दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इनमें कार निर्माता Maruti Suzuki India, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी Bajaj Finance, सीमेंट निर्माता Ambuja Cement, ऑटोमोटिव कंपनी Tata Motors, अडानी ग्रुप की ऊर्जा कंपनी Adani Power, कपड़ा निर्माता Raymond, अक्षय ऊर्जा कंपनी ACME Solar Holdings, लॉजिस्टिकि्स कंपनी Blue Dart Express जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

इनके अलावा घरों में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बनाने वाली कंपनी Voltas, स्टेनलेस स्टील निर्माता Jindal Stainless, एयर कंडीशनर मैन्युफैक्चरर Blue Star, रेलवे फ्रीट वैगन बनाने वाली Jupiter Wagons, इंजिनियरिंग सर्विसेज देने वाली KPIT Technologies, रियल एस्टेट डिवेलपर Brigade Enterprises, डिस्टलरी कंपनी Allied Blenders and Distillers, इंडस्ट्रियल रेफ्रिजरेंट मैन्युफैक्चरर Gujarat Fluorochemicals और सरकारी बैंक Indian Bank भी अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

इसके पहले मंगलवार को Hyundai Motor, TVS Motor, Cipla जैसी कंपनियों ने अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। फार्मा कंपनी Cipla का अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 49% उछलकर ₹1,571 तकोड़ पर पहुंच गया जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,056 करोड़ रहा था।

वहीं, Hyundai Motor India ने रिपोर्ट दी है कि अक्टूबर-दिसंबर के बीच उसके कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 18.5% गिरावट देखी गई है और यह तीसरी तिमाही में ₹1,160.7 करोड़ रहा जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,425.22 करोड़ रहा था।

TVS Motor Company के लिए अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में नेट प्रॉफिट 19.57% बढ़कर ₹609.35 करोड़ पर पहुंच गया जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹509.61 करोड़ था।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख