return to news
  1. डोनाल्ड ट्रंप कितने बजे करेंगे टैरिफ का ऐलान, कहां देखें? भारत की टिकी रहेंगी निगाहें

बिजनेस न्यूज़

डोनाल्ड ट्रंप कितने बजे करेंगे टैरिफ का ऐलान, कहां देखें? भारत की टिकी रहेंगी निगाहें

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 02, 2025, 18:38 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

When, where to watch Trump Tariff Announcements: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 अप्रैल को टैरिफ का ऐलान करने वाले हैं। भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों की निगाहें ट्रंप के भाषण पर रहेंगी जो वाइट हाउस के रोज गार्डन में होने वाला है। ट्रंप कई बार भारत पर टैरिफ को लेकर निशाना साध चुके हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि उनके टैरिफ से भारतीय बाजार पर क्या असर होता है।

वाइट हाउस के रोज गार्डन में डोनाल्ड ट्रंप करेंगे टैरिफ का ऐलान।

वाइट हाउस के रोज गार्डन में डोनाल्ड ट्रंप करेंगे टैरिफ का ऐलान।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वाइट हाउस के रोज गार्डन में ‘लिबरेशन डे’ मनाने वाले हैं। दरअसल, ट्रंप का कहना है कि लंबे वक्त से दुनियाभर के देशों ने अमेरिका के साथ गलत करते हुए भारी टैरिफ लगाए हैं और अब 2 अप्रैल से वह भी ऐसे देशों पर टैरिफ लगाकर अमेरिकी अर्थव्यवस्था को आजादी देंगे। इसलिए उन्होंने ना सिर्फ इसके लिए डेडलाइन दे रखी है बल्कि इस मौके को खास नाम भी दिया है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ट्रंप के टैरिफ भारत समेत तमाम देशों पर लागू होने वाले हैं। ट्रंप का कहना है दूसरे देशों की कंपनियां अमेरिका में आकर व्यापार के जरिए कमाई करती हैं जिससे न सिर्फ घरेलू कारोबार को नुकसान होता है बल्कि नौकरियों का संकट भी पैदा होता है। अमेरिकी राष्ट्रपति को भरोसा है कि टैरिफ लगने से देश में निर्माण को बढ़ावा मिलेगा जिससे इकॉनमी मजबूत होगी।

वाइट हाउस की प्रेस सेक्रटरी कैरलाइन लेविट ने बताया था कि राष्ट्रपति के ऐलान के फौरन बाद टैरिफ लागू हो जाएंगे। ट्रंप पहले ही ऑटो आयात पर 25%, स्टील और एल्युमिनियम आयात और कनाडा, मेक्सिको, चीन के साथ व्यापार पर टैरिफ का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने यूरोपियन यूनियन पर भी टैरिफ का ऐलान किया था।

ट्रंप के टैरिफ प्लान के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार तक इसके विकल्पों पर चर्चा जारी थी। वहीं, माना जा रहा है कि पहले टैरिफ देशों के आधार पर लगेंगे और बाद में व्यापार क्षेत्रों के आधार पर।

कब होगा टैरिफ का ऐलान?

काफी पहले से ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। भारतीय समयनुसार ये रात को 1:30 बजे घोषित किए जाएंगे। वाइट हाउस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसका लाइव टेलिकास्ट होगा जहां रोज गार्डन में ट्रंप ऐलान करेंगे।

भारत पर असर

ट्रंप कई बार भारत को बहुत ऊंचे शुल्क वाला देश बता चुके हैं। ऐसे में भारत का वाणिज्य मंत्रालय इससे निपटने के लिए अलग-अलग संभावनाओं पर काम कर रहा है। यह टैक्स अलग-अलग सेक्टर्स पर अलग-अलग असर डाल सकता है।

भारत इस कदम के संभावित प्रभावों का आकलन कर रहा है और अपनी व्यापारिक रणनीति तैयार कर रहा है। भारत और अमेरिका व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर भी काम कर रहे हैं।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) की राष्ट्रीय व्यापार अनुमान (NTE) रिपोर्ट 2025 के अनुसार भारत अमेरिकी वस्तुओं पर ऊंची आयात शुल्क दरें लागू करता है। इनमें कृषि उत्पाद, दवाइयों के फॉर्मूलेशन और शराब जैसे पेय पदार्थ शामिल हैं। इसके अलावा, भारत नॉन-टैरिफ बेरियर भी लागू करता है।

संबंधित समाचार

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख