return to news
  1. Fed minutes: दिसंबर रेट कट पर बंटी फेड की राय, कमजोर जॉब और महंगाई से बिगड़ सकता है खेल

बिजनेस न्यूज़

Fed minutes: दिसंबर रेट कट पर बंटी फेड की राय, कमजोर जॉब और महंगाई से बिगड़ सकता है खेल

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 20, 2025, 14:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Fed minutes: रेट कट करने से आम लोगों और बिजनेस के लिए लोन सस्ता होता है, जैसे होम लोन, कार लोन, क्रेडिट कार्ड आदि की दरें कम हो जाती हैं। इससे देश की अर्थव्यवस्ता को भी गति मिलती है। हालांकि, इस समय फेड दो बड़ी चिंताओं में उलझा हुआ है। पहला कमजोर हायरिंग और दूसरा बढ़ी हुई महंगाई।

US Fed FOMC

US Fed FOMC: पिछले दो हफ्तों में कई फेड अधिकारियों ने महंगाई को लेकर चिंता जताई है।

Fed minutes: अमेरिका की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की अक्टूबर बैठक की मिनट्स जारी हो गई है। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में हुई इस मीटिंग की रिपोर्ट बताती है कि ज्यादातर फेड अधिकारी आगे और रेट कट (ब्याज दर में कमी) को लेकर सहमत हैं। हालांकि, वे यह पक्का नहीं मान रहे कि अगली मीटिंग (9-10 दिसंबर) में ही रेट कट किया जाए। कुछ अधिकारी मानते हैं कि इस साल के बाकी समय ब्याज दरें बरकरार रखनी चाहिए, यानी कोई बदलाव नहीं। इससे पता चलता है कि फेड के अंदर काफी मतभेद हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

फेड के सामने ये दो बड़ी चुनौतियां

बता दें कि रेट कट करने से आम लोगों और बिजनेस के लिए लोन सस्ता होता है, जैसे होम लोन, कार लोन, क्रेडिट कार्ड आदि की दरें कम हो जाती हैं। इससे देश की अर्थव्यवस्ता को भी गति मिलती है। हालांकि, इस समय फेड दो बड़ी चिंताओं में उलझा हुआ है। पहला कमजोर हायरिंग और दूसरा बढ़ी हुई महंगाई। अगर नौकरी के आंकड़े कमजोर होते हैं, तो फेड आमतौर पर दरें घटाता है। लेकिन अगर महंगाई ज्यादा है, तो फेड दरें ऊंची रखता है या और बढ़ाता है।

अधिकारियों में मतभेद

फेड चेयर जेरोम पॉवेल पहले ही बता चुके हैं कि इस बार उनकी समिति के सदस्य आपस में काफी अलग-अलग राय रखते हैं। मिनट्स में भी लिखा है कि दिसंबर में कट करना चाहिए या नहीं, इस पर सदस्यों की राय काफी बंटी हुई है। अक्टूबर की मीटिंग में फेड ने अपनी मुख्य ब्याज दर 4.1% से घटाकर 3.9% कर दी, जो इस साल की दूसरी कटौती थी। सितंबर में फेड ने अनुमान लगाया था कि वे तीन कटौती करेंगे- सितंबर, अक्टूबर और दिसंबर में।

लेकिन पिछले दो हफ्तों में कई फेड अधिकारियों ने महंगाई को लेकर चिंता जताई है। सितंबर में महंगाई 3% पर थी, जबकि फेड का लक्ष्य 2% है। इससे वॉल स्ट्रीट इन्वेस्टर्स ने अगले महीने एक और कटौती की अपनी उम्मीदों को कम कर दिया है। CME फेडवॉच के अनुसार, फ्यूचर्स प्राइसिंग के आधार पर, कटौती की संभावना एक महीने पहले लगभग 95% से गिरकर बुधवार को 50-50 हो गई है।

फेड मीटिंग के बाद आएंगे रोजगार के आंकड़े

एक और दिक्कत यह है कि अक्टूबर और नवंबर के रोजगार के आंकड़े 16 दिसंबर को आएंगे, यानी फेड की अगली मीटिंग के एक हफ्ते बाद। इससे फेड के पास नया डेटा नहीं होगा। मॉर्गन स्टेनली के अर्थशास्त्री माइकल गैपेन का कहना है कि डेटा की कमी दिसंबर में रेट कट होने की संभावना को कम कर देती है। अगर नौकरी के आंकड़े कमज़ोर आते, तो शायद फेड के ज्यादा सदस्य कट के पक्ष में होते। लेकिन डेटा न होने से वे सदस्य मजबूत हो जाते हैं जो कोई बदलाव नहीं चाहते।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख