return to news
  1. Reliance- Disney का विलय हुआ पूरा, नीता अंबानी होंगी चेयरपर्सन

बिजनेस न्यूज़

Reliance- Disney का विलय हुआ पूरा, नीता अंबानी होंगी चेयरपर्सन

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 14, 2024, 18:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास होगा नई कंपनी का 56% हिस्सा जबकि डिजनी के पास 37%। नए वेंचर में 100 से ज्यादा टीवी चैनल होंगे जो 30 हजार घंटों से ज्यादा का कॉन्टेंट सालाना बनाएंगे। दोनों के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जियो सिनेमा और हॉटस्टार के मिलाकर 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।

दोनों के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के मिलाकर हैं 5 करोड़ सब्सक्राइबर

दोनों के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के मिलाकर हैं 5 करोड़ सब्सक्राइबर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. और डिजनी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि आखिरकार दोनों का विलय हो गया है। इसके साथ ही भारत का सबसे बड़ा मीडिया और एंटरटेनमेंट वेंचर बन गया है जिसकी कीमत ₹70,352 Cr है। नीता अंबानी इस वेंचर की चेयरपर्सन होंगी और उदय शंकर वाइस- चेयरपर्सन।

रिलायंस ने ₹11,500 करोड़ नए वेंचर में लगाए हैं। इसके साथ ही ये कंपनी डिजिटल कॉन्टेंट, ब्रॉडकास्टिंग और डिस्ट्रिब्यूशन का काम करेगी। नए वेंचर में 100 से ज्यादा टीवी चैनल होंगे जो 30 हजार घंटों से ज्यादा का कॉन्टेंट सालाना बनाएंगे।

'बदलाव की ओर कदम'

दोनों के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जियो सिनेमा और हॉटस्टार के मिलाकर 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी का कहना है कि नए वेंचर के साथ भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक बदलाव के दौर में कदम रख रही है।

उन्होंने कहा है कि डिजनी के साथ मिलकर वे भारतीय दर्शकों को कम कीमत पर बेहतरीन कॉन्टेंट चॉइस देंगे। वहीं, वॉल्ट डिजनी के CEO रॉबर्ट आइगर ने इसे दोनों कंपनियों और भारतीय उपभोक्ताओं के लिए उत्साहजनक बताया।

होंगे 3 CEO

जॉइंट वेंचर का 16.34% हिस्सा रिलायंस के पास, 46.82% हिस्सा Viacom18 के पास और 36.84% डिजनी के पास होगा। इसके 3 CEO होंगे- एंटरटेनमेंट के लिए केविन वाज, डिजिटल ऑपरेशन्स के लिए किरण मणि और स्पोर्ट्स के लिए संजोग गुप्ता।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख