बिजनेस न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड March 04, 2025, 18:13 IST
सारांश
MWC 2025 का आयोजन 3 मार्च से 6 मार्च तक होगा। अब तक, कई कंपनियों ने अपने नए इनोवेशन की घोषणा की है, जैसे Lenovo के कॉन्सेप्ट लैपटॉप, Honor की AI टेक्नोलॉजी, Infinix का ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन और Xiaomi का नया मॉड्यूलर कैमरा लेंस।

MWC 2025 का आयोजन 3 मार्च से 6 मार्च तक होगा।
इस टेक इवेंट में Samsung, Google, Qualcomm, LG, Sony, AMD, Meta, Nvidia, Lenovo जैसी दिग्गज कंपनियां हिस्सा लेती हैं। इसके अलावा, टेलीकॉम कंपनियां, सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर्स और ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इसमें शामिल होती हैं।
MWC 2025 का आयोजन 3 मार्च से 6 मार्च तक होगा। अब तक, कई कंपनियों ने अपने नए इनोवेशन की घोषणा की है, जैसे Lenovo के कॉन्सेप्ट लैपटॉप, Honor की AI टेक्नोलॉजी, Infinix का ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन और Xiaomi का नया मॉड्यूलर कैमरा लेंस। इसके अलावा भी कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद है।
यहां पहले दिन स्मार्टफोन, लैपटॉप से लेकर नए AI फीचर तक कई घोषणाएं हुईं, वहीं दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। आज, MWC 2025 में Nothing, Samsung और टेक्नो जैसी कंपनियां अपने भविष्य के कॉन्सेप्ट और लॉन्च की घोषणा करने के लिए तैयार हैं। आइए MWC 2025 के दूसरे दिन की घोषणाओं के बारे में विस्तार से जानें।
स्मार्टफोन कंपनी नथिंग ने आज MWC 2025 में अपनी अगली जनरेशन की सीरीज लॉन्च की है। आधिकारिक लॉन्च से पहले Nothing ने MWC 2025 में अपने आगामी मॉडल, फोन 3a और फोन 3a प्रो को पेश किया है।
फोन (3a) की भारत में एक्सक्लुसिव 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है और इसमें भारत में एक्सक्लुसिव 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट भी शामिल है, जिसमें दोनों मॉडल पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट है और यह 11 मार्च से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
सैमसंग का नया अल्ट्रा-स्लिम फोन, Galaxy S25 Edge MWC 2025 में धूम मचा रहा है। इसे इस साल के अंत में लॉन्च किए जाने की तैयारी है। यह साल का सबसे स्लिम फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन और प्रीमियम बिल्ड है।
Samsung ने अपने नए डिवाइस को पतला और स्टाइलिश बनाने के लिए जरूरी पार्ट्स को दोबारा डिजाइन किया है। इससे मोटाई काफी कम हो गई है, लेकिन परफॉर्मेंस, फीचर्स या बैटरी लाइफ पर कोई असर नहीं पड़ा है।
टेक्नो MWC 2025 में SPARK Slim को लॉन्च करने के लिए तैयार है, इसे 5,200mAh की बैटरी वाला दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन बताया जा रहा है। केवल 5.75 मिमी की मोटाई वाला यह स्मार्टफोन सैमसंग के गैलेक्सी S25 एज से भी पतला होने की उम्मीद है।
नॉर्वे की ब्राउज़र कंपनी Opera ने ब्राउज़र ऑपरेटर पेश किया है, जो एक नेटिव AI एजेंट है जिसे यूजर्स की ओर से वेब ब्राउज़ करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ब्राउज़र ऑपरेटर ऑनलाइन आइटम खरीदने जैसे कार्यों को हैंडल कर सकता है।
Jio Platforms Limited, AMD, Cisco और Nokia के साथ मिलकर एक नया Open Telecom AI प्लेटफॉर्म बना रहा है। यह प्लेटफॉर्म टेलीकॉम ऑपरेशंस को बेहतर बनाने के लिए एडवांस AI तकनीक का इस्तेमाल करेगा।
इसका मकसद नेटवर्क सुरक्षा और काम करने की क्षमता को बढ़ाना है, साथ ही लागत को कम करना है। यह प्रोजेक्ट अलग-अलग AI मॉडल, बड़े भाषा मॉडल (LLMs, SLMs) और मशीन लर्निंग तकनीकों का इस्तेमाल करेगा, ताकि टेलीकॉम इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित किए जा सकें।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।