बिजनेस न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड November 11, 2025, 11:52 IST
सारांश
India-US Trade Talks: भारत और अमेरिका के बीच इस महीने के अंत तक ट्रेड डील क्लोज हो सकती है। लंबे समय से दोनों देशों के बीच ट्रेड वार्ता जारी है और अब डोनाल्ड ट्रंप की बातों से लगता है कि यह ट्रेड डील जल्द ही क्लोज हो जाएगी।

भारत के ऊपर से टैरिफ कम करेगा अमेरिकाः डोनाल्ड ट्रंप
India-US Trade Talks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका भारत के साथ ‘निष्पक्ष व्यापार समझौते’ (Fair trade deal) पर पहुंचने के काफी करीब है। उन्होंने आगे कहा कि वह किसी समय नई दिल्ली पर लगाए गए टैरिफ कम करेंगे। अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ ठोका था और साथ ही रूस से तेल खरीदने को लेकर जुर्माने के तौर पर एडिशनल 25% टैरिफ ठोक दिया था, जिसके चलते अमेरिका की ओर से भारत पर कुल टैरिफ 50% हो गया था। ट्रेड डील को लेकर दोनों देशों के बीच लंबे समय से बात चल रही है और अब लग रहा है कि नवंबर के अंत तक ट्रेड डील को लेकर कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। डोनाल्ड ट्रंप ने खुद कहा है कि जल्द ही भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील देखने को मिल सकती है।
ट्रंप ने सोमवार को कहा, ‘हम भारत के साथ एक समझौता कर रहे हैं, जो पहले किए गए समझौतों से काफी अलग है। इसलिए अभी, वे मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन वे हमें फिर से पसंद करेंगे।’ उन्होंने यह टिप्पणी ओवल ऑफिस में एक समारोह के दौरान की, जहां अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में शपथ दिलाई। ट्रंप ने इस दौरान कहा, ‘हमें एक निष्पक्ष समझौता मिल रहा है, बिल्कुल एक निष्पक्ष व्यापार समझौता। हमारे बीच काफी अनुचित व्यापार समझौते हुए थे। वे बहुत अच्छे वार्ताकार हैं, सर्जियो, इसलिए अगर आप चाहें तो इस पर एक नजर डाल सकते हैं।’
इस दौरान ट्रंप ने ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट से कहा, ‘लेकिन हम करीब पहुंच रहे हैं। स्कॉट, मुझे लगता है कि हम एक ऐसे समझौते के काफी करीब हैं जो सबके लिए अच्छा है।’ बेसेंट ने ट्रंप को जवाब देते हुए कहा, ‘बिल्कुल सही।’ ट्रंप ने इस दौरान आगे कहा, ‘पुराने जमाने में, क्या आपको लगता है कि (पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो) बाइडेन यह सवाल पूछते? मुझे नहीं लगता। भारत के साथ हमारा क्या हाल है? उन्हें भारत के बारे में कुछ नहीं पता था। उन्हें कुछ भी नहीं पता था। कोई बात नहीं।’ ट्रंप ने कहा। ट्रंप से भारत के साथ व्यापार समझौते के बारे में और क्या वह दिल्ली पर लगाए गए मौजूदा टैरिफ दर को कम करने पर विचार करने को तैयार हैं, इस बारे में पूछा गया। जिस पर उन्होंने जवाब में कहा, ‘अभी रूसी तेल की वजह से भारत पर टैरिफ बहुत ज्यादा है, और उन्होंने रूसी तेल का व्यापार बंद कर दिया है। इसमें काफी कमी की गई है। हां, हम टैरिफ कम करने जा रहे हैं। किसी न किसी समय, नहीं, किसी न किसी समय, हम टैरिफ कम करेंगे। टैरिफ के बिना, यह देश उसी तरह संकट में होता जैसा वह कई सालों से था।’
ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद, जिसमें रूसी तेल की नई दिल्ली की खरीद पर 25% एडिशनल टैरिफ भी शामिल है, नई दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच संबंध गंभीर तनाव में थे। भारत ने अमेरिकी कार्रवाई को ‘अनुचित और अविवेकपूर्ण’ बताया था, साथ ही कहा था कि उसकी ऊर्जा नीति उसके अपने राष्ट्रीय हितों से निर्देशित है। अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण के लिए अब तक पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है। पिछले महीने, एक अधिकारी ने नई दिल्ली में कहा था कि दोनों देश प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के ‘बहुत करीब’ हैं, क्योंकि दोनों पक्ष ज्यादातर मुद्दों पर एकमत हैं। अधिकारी ने कहा था कि दोनों देश समझौते की भाषा पर विचार कर रहे हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।