बिजनेस न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड November 13, 2025, 09:28 IST
सारांश
Gold Price 13 Nov: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के कारण दिल्ली में सोने की कीमतों में आग लग गई। बुधवार को सोना 2,000 रुपये उछलकर 1.27 लाख के पार चला गया। दो दिनों में सोना 3,300 रुपये महंगा हुआ है। चांदी में भी तेजी देखी जा रही है।

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों ने इस हफ्ते नया रिकॉर्ड बनाया।
सोने की कीमतों में आज फिर तेजी देखने को मिल रही है। दिल्ली में मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोने का भाव 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, इस तेजी के बाद 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,27,900 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। यह सोने की कीमतों में एक दिन में आया बड़ा उछाल है, जिसने खरीदारों को भी चौंका दिया है।
बाजार में सिर्फ ऊंचे वाले सोने (99.9%) में ही नहीं, बल्कि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी 2,000 रुपये की तेजी आई। इसकी कीमत 1,27,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। सोमवार को इसका भाव 1,25,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की इस तेजी का असर चांदी पर भी साफ दिखा। बुधवार को चांदी की कीमत में भी आग लग गई। चांदी का भाव 5,540 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 1,61,300 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गया। सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को चांदी 1,55,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
यह ध्यान देना जरूरी है कि दिल्ली का सर्राफा बाजार मंगलवार को बंद था। 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए एक विस्फोट के बाद सुरक्षा कारणों से बाजार को बंद रखा गया था। इस कारण, सोमवार के बाद बाजार सीधे बुधवार को खुला और खुलते ही कीमतों में यह सुनामी देखने को मिली।
अगर पिछले दो कारोबारी सत्रों की बात करें, तो सोने की कीमत में 3,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की कुल बढ़ोतरी हो चुकी है। सोमवार को भी 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1,300 रुपये की तेजी आई थी और यह 1,25,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
बाजार के जानकारों का कहना है कि इस तेजी का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेत हैं। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष और अनुसंधान विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने इस पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों के लगभग 4,100 डॉलर प्रति औंस के ऊंचे स्तर पर स्थिर रहने के कारण सोने में एक और सेशन के लिए सकारात्मक कारोबार हुआ।
त्रिवेदी ने बताया कि इस तेजी के पीछे एक और बड़ा कारण अमेरिका की राजनीतिक और आर्थिक हलचल है। निवेशकों की कारोबारी धारणा को इस बात से मजबूती मिल रही है कि अमेरिकी सरकार का ‘शटडाउन’ जल्द खत्म हो सकता है।
अमेरिकी 'शटडाउन' खत्म होने की उम्मीद बाजार के लिए एक अच्छी खबर है। जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, अगर यह शटडाउन खत्म होता है, तो वहां से महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े जारी हो सकेंगे। ये वे आंकड़े हैं जिनका बाजार को बेसब्री से इंतजार है। इन आंकड़ों का महत्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि इन्हीं के आधार पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व अपनी ब्याज दरों को लेकर अनुमान लगाएगा। दिसंबर में फेडरल रिजर्व की अहम बैठक होनी है। यदि आंकड़े महंगाई में नरमी दिखाते हैं, तो हो सकता है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरें न बढ़ाए, जो सोने जैसी कीमती धातुओं के लिए सकारात्मक होता है।
विदेशी बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतें मजबूत बनी हुई हैं। हाजिर सोना 4,127.59 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर कारोबार कर रहा था। वहीं, हाजिर चांदी की कीमतों में 0.86 प्रतिशत की बढ़त देखी गई और यह 51.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। इन्हीं अंतरराष्ट्रीय कीमतों का असर घरेलू भारतीय बाजारों पर साफ तौर पर देखा जा रहा है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।