बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 26, 2025, 13:23 IST
सारांश
डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने भारत में इनोवेशन को बढ़ावा देने और मैन्युफैक्चरिंग व फिनटेक स्टार्टअप की ग्रोथ में तेजी लाने के लिए Paytm के साथ समझौता किया है।
शेयर सूची
Paytm के शेयरों में 25 फरवरी को 2.68 फीसदी की गिरावट आई।
पेटीएम के शेयरों में 25 फरवरी को 2.68 फीसदी की गिरावट आई और यह स्टॉक BSE पर 734.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 46,817.55 करोड़ रुपये है।
सरकार ने Paytm के साथ समझौते पर क्या कहा?
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने भारत में इनोवेशन को बढ़ावा देने और मैन्युफैक्चरिंग व फिनटेक स्टार्टअप की ग्रोथ में तेजी लाने के लिए पेटीएम के साथ समझौता किया है।
इसमें कहा गया, "इस सहयोग के तहत पेटीएम स्टार्टअप को मेंटरशिप, इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट, मार्केट एक्सेस और फंडिंग के अवसर प्रदान करेगी, जिससे उन्हें विस्तार व इनोवेशन में मदद मिलेगी।" DPIIT के डायरेक्टर सुमीत कुमार जारंगल और पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किए।
DPIIT के ज्वाइंट सेक्रेटरी संजीव ने कहा, "पेटीएम की फिनटेक एक्सपर्टाइज और इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाकर, हमारा मकसद उद्यमियों को चुनौतियों से निपटने और उनके वेंचर्स को बढ़ाने में मदद करना है।" शर्मा ने कहा कि पेटीएम मेंटरशिप, फाइनेंशियल सपोर्ट और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी तक एक्सेस के माध्यम से उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए कमिटेड है।
DPIIT ने पहले भी प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म अपना, रुकम कैपिटल, अवाना कैपिटल, भाने ग्रुप, फ्लिपकार्ट और आईटीसी सहित कई कंपनियों के साथ इसी तरह के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख