return to news
  1. Apple iPhone 17: सबसे पहले खरीदने के लिए स्टोर के बाहर उमड़ी भीड़, यहां जानिए EMI प्लान से बैंक ऑफर तक पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग न्यूज़

Apple iPhone 17: सबसे पहले खरीदने के लिए स्टोर के बाहर उमड़ी भीड़, यहां जानिए EMI प्लान से बैंक ऑफर तक पूरी डिटेल

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 19, 2025, 09:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

iPhone 17 सीरीज के तहत iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और लेटेस्ट वियरेबल्स लॉन्च किए गए हैं। अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हमने बताया है कि इसे कहां से खरीद सकते हैं या ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा, यहां EMI प्लान, बैंक ऑफर समेत अन्य जानकारियां भी दी गई है।

Apple iPhone 17

Apple iPhone 17: दिल्ली के साकेत स्थित Apple स्टोर के बाहर iPhone 17 खरीदने वालों की लंबी कतारें देखी गईं।

Apple iPhone 17: महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Apple ने हाल ही में लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज लॉन्च किया है, जिसकी बिक्री आज 19 सितंबर से भारत में शुरू हो गई है। बिक्री के पहले दिन देश के बड़े शहरों में इस स्मार्टफोन के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। दिल्ली के साकेत स्थित Apple स्टोर के बाहर iPhone 17 खरीदने वालों की लंबी कतारें देखी गईं। इसके अलावा, मुंबई के BKC स्थित Apple स्टोर पर भी स्मार्टफोन खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े हैं।

iPhone 17 सीरीज के तहत iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और लेटेस्ट वियरेबल्स लॉन्च किए गए हैं। अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हमने बताया है कि इसे कहां से खरीद सकते हैं या ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा, यहां EMI प्लान, बैंक ऑफर समेत अन्य जानकारियां भी दी गई है।

Apple की वेबसाइट के अनुसार कंपनी के पास कई ऑफर और EMI प्लान हैं जिनका फायदा उठाया जा सकता है। इनमें नो कॉस्ट EMI, कैशबैक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और क्रेडिट ऑफर जैसे विकल्प मौजूद हैं।

iPhone खरीदने पर क्या-क्या ऑफर मिल रहे हैं?

Apple की ओर से (Apple Store / Website पर)
  1. No Cost EMI – बड़े बैंकों के जरिए 6 महीने तक बिना ब्याज के EMI।
  2. Cashback – American Express, Axis Bank और ICICI Bank कार्ड पर ₹10,000 तक का तुरंत कैशबैक।
  3. कीमत और EMI प्लान –
  • iPhone 17 Pro / Pro Max: EMI: ₹21,650 प्रति माह (कैशबैक + No Cost EMI के साथ), या सीधी कीमत: ₹1,34,900
  • iPhone Air: EMI: ₹19,150 प्रति माह या सीधी कीमत: ₹1,19,900
  • iPhone 17: EMI: ₹12,983 प्रति माह या सीधी कीमत: ₹82,900
  1. Exchange Offer (Apple Trade In)- पुराना फोन देकर ₹64,000 तक की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर EMI के साथ भी लिया जा सकता है।

Retailers की ओर से दिए जा रहे हैं ये ऑफर

  1. Ingram Micro (Apple Distributor)
  • iPhone 17 पर ₹6,000 कैशबैक (6 महीने की No Cost EMI के साथ)
  • iPhone 17 Pro, Pro Max और Air पर ₹4,000 कैशबैक
  • फोन एक्सचेंज पर ₹7,000 तक का बोनस
  • HDFC, ICICI, SBI, Bajaj Finance से 24 महीने तक की EMI सुविधा
  • ICICI Bank Credit Card पर स्पेशल ऑफर: 24 महीनों में 75% कीमत चुकाएं, बाकी 25% अंत में देकर फोन रख लें या फोन वापस कर दें (Assured Buyback)।
  1. Croma: iPhone 17 पर ₹6,000 की सीधी छूट (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों)।
  2. Vijay Sales
  • iPhone 17 (256 GB) पर ₹6,000 की छूट
  • iPhone Air, Pro और Pro Max पर ₹4,000 की छूट
  • EMI प्लान ₹4,471/माह से (24 महीने तक)।
  1. Reliance Digital: Apple जैसी ही बैंक ऑफर और कैशबैक ऑफर दे रहा है। प्री-ऑर्डर ऑफर भी उपलब्ध हैं (बड़े शहर और छोटे शहर दोनों में)।
  2. Redington (Apple Distributor)
  • iPhone 17 पर ICICI और SBI Card से ₹6000 कैशबैक + ₹7000 एक्सचेंज ऑफर
  • iPhone Air, Pro और Pro Max पर ₹4,000 कैशबैक + ₹7,000 एक्सचेंज बोनस
  • ICICI Debit Card EMI पर भी कैशबैक मिलेगा।
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख