return to news
  1. PM Internship Scheme 2025 क्या है? कैसे करें अप्लाई? स्टाइपेंड के साथ कई फायदे, आपके हर सवाल का जवाब

पर्सनल फाइनेंस

PM Internship Scheme 2025 क्या है? कैसे करें अप्लाई? स्टाइपेंड के साथ कई फायदे, आपके हर सवाल का जवाब

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 10, 2025, 12:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PM Internship Scheme 2025 का मकसद कई सेक्टर्स में इंटर्नशिप प्रदान करके युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है, जिससे एकेडमिक लर्निंग और वास्तविक दुनिया के अनुभव के बीच की खाई को पाटा जा सके। इस स्कीम के लिए 800 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है।

PM Internship Scheme 2025: इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने पर इंटर्न को पार्टनर कंपनी से एक सर्टिफिकेट मिलता है।

PM Internship Scheme 2025: इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने पर इंटर्न को पार्टनर कंपनी से एक सर्टिफिकेट मिलता है।

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 एक सरकारी पहल है जिसका मकसद युवाओं को प्रैक्टिकल वर्क का एक्सपीरियंस प्रोवाइड करना है। इस स्कीम को भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने शुरू किया है।

इसके तहत युवाओं को बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोटिव, मैन्युफैक्चरिंग और FMCG जैसे सेक्टर्स में टॉप 500 कंपनियों में 1.25 लाख इंटर्नशिप का मौका दिया जाता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 12 मार्च 2025 है।

इस स्कीम का मकसद कई क्षेत्रों में इंटर्नशिप प्रदान करके युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है, जिससे एकेडमिक लर्निंग और वास्तविक दुनिया के अनुभव के बीच की खाई को पाटा जा सके। इस स्कीम के लिए 800 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है।

PM Internship Scheme 2025 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • इस प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 24 वर्ष होनी चाहिए और वह यह भी जरूरी है कि वह भारतीय नागरिक हो। वहीं, SC/ST/OBC उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।
  • इसके अलावा जरूरी है कि आवेदक ने सेकेंडरी या हायर सेकेंडरी एजुकेशन पूरी कर ली हो या उसके पास ITI सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए या बीसीए जैसी डिग्री हो।
  • पारिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख से कम होनी चाहिए। बी.टेक, एमबीए या सीए जैसी प्रोफेशनल डिग्री वाले उम्मीदवार इसके लिए पात्र नहीं हैं।

PM Internship Scheme 2025 में इंटर्नशिप करने वालों को मिलेंगे ये फायदे

  • यह इंटर्नशिप 12 महीने का होता है, जिसमें ₹5000 का मंथली स्टाइपेंड और ₹6000 का वन-टाइम वित्तीय सहायता मिलती है।
  • इंटर्नशिप करने वालों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवरेज भी मिलता है।
  • इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने पर इंटर्न को पार्टनर कंपनी से एक सर्टिफिकेट मिलता है, जो उनके करियर की संभावनाओं को बढ़ाता है।
  • इंटर्नशिप पूरी करने के बाद पार्टनर कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव मिलने की संभावना है।

PM Internship Scheme 2025 में अप्लाई करने का तरीका

उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल pminternship.mca.gov.in के माध्यम से 12 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें कई सेक्टर्स में 3,100 इंटर्नशिप उपलब्ध हैं। यहां आवेदन करने का तरीका बताया गया है।

  • स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर "रजिस्टर" लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: पर्सनल और एजुकेशन की जानकारी सहित जरूरी डिटेल भरें। आपको वेरिफिकेशन के लिए एक OTP प्राप्त होगा, और फिर आप अपने अकाउंट के लिए एक पासवर्ड बना सकते हैं।
  • स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और अपनी एकेडमिक बैकग्राउंट, स्किल और एरिया ऑफ इंटरेस्ट्स के बारे में डिटेल के साथ अपना प्रोफ़ाइल पूरा करें। पोर्टल आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रिज्यूमे तैयार करेगा।
  • स्टेप 4: उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों को ब्राउज़ करें और अपनी पसंद के अनुसार पांच पदों के लिए आवेदन करें, जैसे कि लोकेशन, सेक्टर, फंक्शनल रोल और क्वालिफिकेशन।
  • स्टेप 5: पसंदीदा इंटर्नशिप चुनने के बाज अपना आवेदन जमा करें और भविष्य के के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख