return to news
  1. Digital Life Certificate: क्या है जीवन प्रमाण? पेंशनधारकों के लिए सब जरूरी डीटेल्स

पर्सनल फाइनेंस

Digital Life Certificate: क्या है जीवन प्रमाण? पेंशनधारकों के लिए सब जरूरी डीटेल्स

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 11, 2024, 15:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण एक बायोमेट्रिक युक्त डिजिटल सेवा है जिसकी मदद से पेंशनर्स जीवन का प्रमाण अपनी पेंशन देने वाली एजेंसी को देते हैं।

पेंशनधारकों को सशक्त करने की है पहल

पेंशनधारकों को सशक्त करने की है पहल

पेंशनधारकों को डिजिटल सुविधाएं देने के लिए पेंशन विभाग नवंबर में एक देशव्यापी अभियान चला रहा है। इससे लाइफ सर्टिफिकेट फेस अथेंटिकेशन टेक्नॉलजी की मदद से जमा हो जाएगा। मंत्रालय के मुताबिक इससे पेंशनधारक ऐंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर आधार- बेस्ड रिकग्निशन की मदद से सर्टिफिकेट जमा हो सकेंगे।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Department of Pension & Pensioners' Welfare (DoPPW) ने ऐसा ही कैंपेन 2022 और 2023 में कराया था। ताजा अभियान देशभर में 800 जगहों पर चलेगा। इसके लिए बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पेंशनर्स असोसिएशन्स, UIDAI, MeitY, रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय मिलकर काम करेंगे।

पेंशनधारकों की मदद के लिए कैंप लगेंगे और कुछ जगहों पर घर पर जाकर सुपर- सीनियर सिटिजन और दिव्यांग पेंशनर्स के लिए अरेंजमेंट होंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इसे प्रमोट किया जाएगा।

क्या है डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट?

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण एक बायोमेट्रिक युक्त डिजिटल सेवा है जिसकी मदद से पेंशनर्स जीवन का प्रमाण अपनी पेंशन देने वाली एजेंसी को देते हैं।

कैसे बनवा सकते हैं DLC?

DLC बनवाने के लिए पेंशनर्स को जीवन प्रमाण ऐप या वेबसाइट पर आधार और बायोमेट्रिक की मदद से रजिस्टर करना होता है। DLC जनरेट करने के लिए 70 रुपये की फी लगती है।

कैसे कराएं जमा?

सर्टिफिकेट बनने के बाद ऑनलाइन स्टोर हो सकता है। इसे पेंशनर और पेंशन देने वाली एजेंसी, दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। पेंशनर्स अपना DLC घर से या कॉमन सर्विस सेंटर, पेंशन डिस्बर्सिंग बैंक, पोस्ट ऑफिस या उचित सरकारी दफ्तर में जमा करा सकते हैं।

DLC बनवाने के लिए पेंशनर्स का वैलिड आधार कार्ड होना चाहिए और आधार नंबर पेंशन डिस्बर्समेंट एजेंसी के पास आधार नंबर रजिस्टर होना चाहिए।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख