return to news
  1. Train Ticket Booking: अब डिस्काउंट में बुक कर सकेंगे अनरिजर्व्ड ट्रेन टिकट, RailOne ऐप पर ऐसे मिलेगा फायदा

पर्सनल फाइनेंस

Train Ticket Booking: अब डिस्काउंट में बुक कर सकेंगे अनरिजर्व्ड ट्रेन टिकट, RailOne ऐप पर ऐसे मिलेगा फायदा

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 02, 2025, 14:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

RailOne ऐप को मंगलवार (01 जुलाई, 2025) को नई दिल्ली में सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने लॉन्च किया। आप Android Play Store और iOS App Store पर नया RailOne ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

Train Ticket Booking

Train Ticket Booking: आप सभी अनारक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग और प्लेटफॉर्म टिकट पर 3% की छूट पा सकते हैं।

Train Ticket Booking: अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने नया RailOne ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप पर आप सभी अनारक्षित ट्रेन टिकट (Unreserved Train Ticket) बुकिंग और प्लेटफॉर्म टिकट पर 3% की छूट पा सकते हैं। यह डिस्काउंट पाने के लिए आपको नए लॉन्च किए गए ऐप से अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना होगा।

RailOne ऐप को मंगलवार (01 जुलाई, 2025) को नई दिल्ली में सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने लॉन्च किया। आप Android Play Store और iOS App Store पर नया RailOne ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

RailOne ऐप पर हैं ये फीचर्स

RailOne ऐप पर रेलवे के साथ पैसेंजर इंटरफेस को बेहतर बनाने पर फोकस किया गया है। रेल मंत्रालय के अनुसार, RailOne ऐप में आपको कई सुविधाएं मिलती हैं, जिनमें 3% डिस्काउंट के साथ अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, शिकायत निवारण, ई-कैटरिंग, पोर्टर बुकिंग और लास्ट-माइल टैक्सी शामिल हैं।

क्या आप RailOne ऐप से आरक्षित टिकट बुक कर सकते हैं?

नहीं। RailOne ऐप से आरक्षित टिकट बुक नहीं किया जा सकता। इसे IRCTC पर बुक किया जा सकता है। RailOne ऐप को IRCTC द्वारा ऑथराइज्ड किया गया है, ठीक वैसे ही जैसे कई अन्य कमर्शियल ऐप ने IRCTC के साथ पार्टनरशिप की है।

RailOne ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?

आप साइन इन करके इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। RailOne ऐप में mPIN या बायोमेट्रिक के जरिए लॉगिन के साथ सिंगल साइन-ऑन की सुविधा है। यह मौजूदा RailConnect और UTS क्रेडेंशियल को भी सपोर्ट करता है। अब आपको रेलवे से जुड़े कई ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी। कई तरह के जरूरी काम RailOne में निपटाए जा सकेंगे।

रेल मंत्रालय ने बताया है कि रेलवन में सिंगल-साइन-ऑन की सुविधा है, जिसमें mPIN या बायोमेट्रिक के जरिए लॉगिन किया जा सकता है। यह मौजूदा रेलकनेक्ट और UTS क्रेडेंशियल को भी सपोर्ट करता है। इस बीच, रेल मंत्रालय जल्द ही अपग्रेडेड पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) शुरू करने जा रहा है, जो प्रति मिनट 1.5 लाख टिकट बुकिंग और 40 लाख पूछताछ करने में सक्षम होगी।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख