return to news
  1. सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी, FD पर मिल रहा है तगड़ा ब्याज, नोट कर लें बैंकों के नाम

पर्सनल फाइनेंस

सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी, FD पर मिल रहा है तगड़ा ब्याज, नोट कर लें बैंकों के नाम

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 31, 2026, 14:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक FD निवेश का बेहतरीन विकल्प बनी हुई है। एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई जैसे बड़े बैंकों के मुकाबले स्मॉल फाइनेंस बैंक ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। कुछ बैंक तो बुजुर्गों को 8.10 फीसदी तक का सालाना रिटर्न दे रहे हैं, जो सुरक्षित निवेश के लिहाज से काफी अच्छा है।

senior citizens Fd rates 2026

बैंक में FD कराने पर वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा है शानदार मुनाफा।

रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित निवेश और नियमित कमाई के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD को हमेशा से सबसे भरोसेमंद माना जाता है। वर्तमान में देश के कई सरकारी, प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को अपनी जमा पूंजी पर शानदार रिटर्न दे रहे हैं। अगर आप भी अपने दादा-दादी या माता-पिता के नाम पर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय है क्योंकि कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

सरकारी और बड़े प्राइवेट बैंकों का हाल

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से लेकर 10 साल तक की FD पर 7.05 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में 5 साल की लंबी अवधि वाली FD पर 7.00 फीसदी ब्याज मिल रहा है। प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक 5 से 10 साल की अवधि पर 7.20 फीसदी ब्याज दे रहा है। एचडीएफसी बैंक में 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम की अवधि पर 7.10 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

एक्सिस और कोटक बैंक की ब्याज दरें

प्राइवेट सेक्टर के अन्य प्रमुख बैंकों में एक्सिस बैंक काफी प्रतिस्पर्धी नजर आ रहा है। एक्सिस बैंक 5 साल की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.35 फीसदी का तगड़ा ब्याज दे रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक की बात करें तो वहां 391 दिन से लेकर 2 साल से कम की अवधि वाली जमा राशि पर 7.20 फीसदी की दर से मुनाफा मिल रहा है।

स्मॉल फाइनेंस बैंकों में मिल रहा है सबसे ज्यादा मुनाफा

अगर आप ज्यादा रिटर्न की तलाश में हैं, तो स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे आकर्षक विकल्प साबित हो रहे हैं। ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक कुछ खास अवधियों पर 8.10 फीसदी तक का उच्चतम ब्याज दे रहे हैं। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में भी 2 से 5 साल तक की जमा पर 8.00 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 24 से 36 महीने की FD पर 7.60 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख