return to news
  1. PNB Vidyalaxmi Yojana: बैंक ने इस स्कीम के तहत एजुकेशन लोन पर ब्याज दर में की कटौती, यहां जानें हर एक डीटेल

पर्सनल फाइनेंस

PNB Vidyalaxmi Yojana: बैंक ने इस स्कीम के तहत एजुकेशन लोन पर ब्याज दर में की कटौती, यहां जानें हर एक डीटेल

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 03, 2025, 16:47 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

पीएनबी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। पीएनबी ने बयान में कहा कि यह पहल शिक्षा की सुलभता बढ़ाने के लिए बैंक की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। विद्यालक्ष्मी योजना स्टूडेंट्स को क्वॉलिटी ड्रिवेन हायर एजुकेशन के लिए व्यापक फाइनेंशियल सपोर्ट देने के लिए तैयार की गई है।

एजुकेशन लोन

पीएनबी विद्यालक्ष्मी योजना

पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने विद्यालक्ष्मी योजना के तहत एजुकेशन लोन पर इंटरेस्ट रेट में .2% की कटौती का ऐलान किया है। पीएनबी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। पीएनबी ने बयान में कहा कि यह पहल शिक्षा की सुलभता बढ़ाने के लिए बैंक की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। विद्यालक्ष्मी योजना स्टूडेंट्स को क्वॉलिटी ड्रिवेन हायर एजुकेशन के लिए व्यापक फाइनेंशियल सपोर्ट देने के लिए तैयार की गई है। इसमें कहा गया, यह पहल उन स्टूडेट्स के लिए उपलब्ध है जो पूरे भारत में 860 पहचाने गए Quality Higher Education Institutions (QHEIs) यानी कि गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थानों में पात्रता (मेरिट) के आधार पर प्रवेश प्राप्त करते हैं। पीएनबी ने कहा कि संशोधन के बाद एजुकेशन लोन संस्थानों के आधार पर 7.5% से शुरू होगा।

विद्यालक्ष्मी योजना की खासियत

यह भारतीय नागरिकों पर लागू है, जिसमें एनआरआई और ओसीआई भी शामिल हैं जो क्यूएचईआई में अंडरग्रैजुएशन/पोस्ट-ग्रैजुएशन डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं। उनके पास जरूरत के हिसाब से फाइनेंसिंग होती है। AAA और AA संस्थानों के लिए मार्जिन की कोई जरूरत नहीं है और अन्य संस्थानों के लिए, 4 लाख रुपये तक कोई मार्जिन की जरूरत नहीं है, जबकि 4 लाख रुपये से ज्यादा की राशि के लिए यह 5% है। ब्याज दर संस्थान-विशिष्ट है, और यह 7.50% से शुरू होती है।

इसके अलावा, सब्सिडी लाभ भी दिए जाते हैं। जब एनुअल इनकम 4.5 लाख रुपये तक होती है, तो तकनीकी और व्यावसायिक कोर्सों के लिए 100% ब्याज अनुदान मिलता है, जबकि अन्य कोर्सों के लिए 3% ब्याज अनुदान मिलता है। दूसरी ओर, जब वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये के बीच होती है, तो तकनीकी/व्यावसायिक कोर्सों के लिए 3% ब्याज अनुदान (पीएम-विद्यालक्ष्मी) और अन्य कोर्सों के लिए 3% अनुदान मिलता है।

किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत?

स्टूडेंट की केवाईसी डीटेल्स: आधार, पैन आईडी और एड्रेस प्रूफ

पिछली योग्यता की मार्कशीट की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी

प्रवेश परीक्षा रिजल्ट

फीस स्ट्रक्चर के साथ संस्थान से ऑफर लेटर

पासपोर्ट साइज फोटो

बैंकों/उधारदाताओं से पिछला/मौजूदा लोन, अगर कोई हो, तो बैंक उपयुक्त डॉक्यूमेंटरी एविडेंस मांग सकते हैं

राज्य के नामित सार्वजनिक प्राधिकरण से फैमिली इनकम का प्रूफ

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।