return to news
  1. Mutual Fund KYC अब पोस्ट ऑफिस में भी संभव, डाक विभाग और AMFI ने मिलाया हाथ

पर्सनल फाइनेंस

Mutual Fund KYC अब पोस्ट ऑफिस में भी संभव, डाक विभाग और AMFI ने मिलाया हाथ

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 18, 2025, 16:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Mutual Fund: इस प्रक्रिया में डाक कर्मचारी आपको फॉर्म भरने, सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करने और उन्हें आपके फंड हाउस को भेजने में मदद करेंगे। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए KYC जरूरी होता है। इसमें आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ, जैसे आधार, पैन या पासपोर्ट, फोटो और हस्ताक्षर के साथ जमा करना होता है।

Mutual Fund

Mutual Fund: अब आप भारत के 1.64 लाख डाकघरों में से किसी में भी अपना म्यूचुअल फंड KYC पूरा कर सकते हैं।

Mutual Fund: डाक विभाग (DoP) और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने एक समझौता किया है। इस एग्रीमेंट के तहत म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए केवाईसी (Know Your Customer) की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। इस समझौते के तहत, अब आप भारत के 1.64 लाख डाकघरों में से किसी में भी अपना म्यूचुअल फंड KYC पूरा कर सकते हैं। सीएनबीसी टीवी-18 ने यह जानकारी दी है।

डाक कर्मचारी करेंगे मदद

इस प्रक्रिया में डाक कर्मचारी आपको फॉर्म भरने, सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करने और उन्हें आपके फंड हाउस को भेजने में मदद करेंगे। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए KYC जरूरी होता है। इसमें आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ, जैसे आधार, पैन या पासपोर्ट, फोटो और हस्ताक्षर के साथ जमा करना होता है। KYC पूरा करने के बाद आपके रिकॉर्ड फंड हाउस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली KYC रजिस्ट्रेशन एजेंसियों (KRAs) के साथ अपडेट हो जाते हैं।

हर साल लगभग 97 लाख नए निवेशकों को होगा फायदा

इस कदम का उद्देश्य लगभग 24.13 करोड़ म्यूचुअल फंड फोलियो को कवर करना है, जिनमें 19 करोड़ से ज्यादा इक्विटी, हाइब्रिड और सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीमें शामिल हैं। इससे हर साल लगभग 97 लाख नए निवेशकों को आसानी से KYC पूरा करने में मदद मिलेगी।

डाक विभाग के व्यापक नेटवर्क से होगा फायदा

डाक विभाग का व्यापक नेटवर्क दूर-दराज के इलाकों में निवेशकों तक पहुंचने में मदद करेगा। AMFI का कहना है कि इस गठजोड़ से KYC में खामियों के कारण निष्क्रिय पड़े पुराने फोलियो को फिर से जीवित करने और निवेश को आसान बनाने में मदद मिलेगी।

नई KYC सर्विस सेबी के नियमों का पालन करेगी और निवेशकों के डेटा की सुरक्षा करेगी। यह समझौता ज्ञापन जुलाई 2025 से एक वर्ष के लिए वैलिड है और इसे रिन्यू किया जा सकता है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।