return to news
  1. Lado Lakshmi Yojana के लिए कैसे करें अप्लाई, क्या मिलेगा फायदा, जानें सबकुछ एक क्लिक में

पर्सनल फाइनेंस

Lado Lakshmi Yojana के लिए कैसे करें अप्लाई, क्या मिलेगा फायदा, जानें सबकुछ एक क्लिक में

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 18, 2025, 07:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

देश के तमाम प्रदेश आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मदद देने के लिए अलग-अलग योजनाएं चला रहे हैं। हरियाणा में इसी तरह से लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की जा रही है। चलिए समझते हैं कैसे इस योजना का फायदा मिल सकता है और कैसे इसके लिए रजिस्टर करें।

लाडो लक्ष्मी योजना

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए कैसे करें अप्लाई, क्या मिलेगा फायदा (Photo: Shutterstock)

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए 17 मार्च को 2.05 लाख करोड़ रुपये का टैक्स-फ्री बजट पेश किया और बताया कि राज्य में ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के लिए 5,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 2025-26 के लिए ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सहायता देने के लिए 5,000 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। लाडो लक्ष्मी योजना कब से शुरू होगी, इसकी पात्रता क्या है और कैसे इसके लिए रजिस्टर करा सकते हैं, चलिए समझते हैं।

इस योजना के लिए आवेदन अप्रैल 2025 से यानी कि अगले फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ किया जा सकेगा। इसका लक्ष्य राज्य की गरीब महिलाओं को आर्थिक मदद देना है। इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

लाडो लक्ष्मी योजना के लाभ

इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार की महिलाओं को 2100 प्रति माह दिए जाएंगे।

महिलाओं में खुद के प्रति आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

महिलाओं को अपने घर में योगदान देने के लिए सक्षम बनाया जाएगा।

लाडो लक्ष्मी योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के स्तर में सुधार लाया जाएगा।

18 साल से ज्यादा आयु वाली महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा।

लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए

परिवार पहचान पत्र

बैंक अकाउंट डिटेल्स

मोबाइल नंबर

आधार कार्ड

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए कैसे करें अप्लाई

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इसी महीने के अंत में इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा और अप्रैल 2025 से इसका लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना के अप्लाई लिंक पर जाना होगा, इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गईं डिटेल्स आपको देनी होंगी और फिर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कराकर अपलोड करना होगा और अंत में सबमिट बटन दबाना होगा। वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्थानीय तहसील कार्यालय जाना होगा, अधिकारी से योजना से जुड़ी सभी जानकारी लेने के बाद आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा, इसे भरकर और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी अटैच करके आपको आवेदन फॉर्म कार्यालय में ही जमा करना होगा।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।