return to news
  1. Jio BlackRock Flexi Cap: फंड ने कहां लगाया ₹1500 करोड़? फाइनेंशियल से IT तक 142 शेयरों में निवेश

पर्सनल फाइनेंस

Jio BlackRock Flexi Cap: फंड ने कहां लगाया ₹1500 करोड़? फाइनेंशियल से IT तक 142 शेयरों में निवेश

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 19, 2025, 17:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Jio BlackRock Flexi Cap Fund: फंड का पोर्टफोलियो 31 अक्टूबर 2025 तक दिखाता है कि NFO में जुटाया गया पूरा पैसा पूरी तरह निवेश कर दिया गया है। फंड ने कोई कैश नहीं रखा है। लगभग 96% पोर्टफोलियो इक्विटी में है, और यह निवेश बड़े शेयरों (लार्ज कैप) की तरफ ज्यादा झुका हुआ है।

Jio BlackRock Flexi Cap

Jio BlackRock Flexi Cap: फंड का पोर्टफोलियो Aladdin तकनीक की मदद से बनाया गया है।

Jio BlackRock Flexi Cap Fund ने अपने न्यू फंड ऑफर (NFO) के दौरान लगभग ₹1500 करोड़ जुटाए। अब AMC ने इस फंड का पहला पोर्टफोलियो जारी किया है, जिससे पता चलता है कि फंड मैनेजर ने इस पैसे को कहां निवेश किया है। फंड का पोर्टफोलियो Aladdin तकनीक की मदद से बनाया गया है। यह BlackRock का एडवांस्ड प्लेटफॉर्म है जो रिस्क मैनेजमेंट और पोर्टफोलियो स्ट्रक्चरिंग में मदद करता है। यह स्कीम AI-फर्स्ट एप्रोच अपनाती है, यानी मशीन लर्निंग और मानव निर्णय दोनों को मिलाकर निवेश फैसले लिए जाते हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

स्कीम के Key Information Document (KID) के अनुसार, पोर्टफोलियो तैयार करते समय मशीन लर्निंग से बने रिसर्च स्कोर, रिस्क लिमिट, ट्रांजैक्शन कॉस्ट, मार्केट लिक्विडिटी और सेक्टर लिमिट जैसी चीजें भी ध्यान में रखी जाती हैं। इसके अलावा, BlackRock की टीम द्वारा बनाए गए "सिग्नल रिसर्च स्कोर" भी इस्तेमाल होते हैं। ये स्कोर बिग डेटा और मशीन लर्निंग पर आधारित होते हैं और लगातार अपडेट किए जाते हैं।

Jio BlackRock Flexi Cap Fund का निवेश 142 शेयरों में

फंड का पोर्टफोलियो 31 अक्टूबर 2025 तक दिखाता है कि NFO में जुटाया गया पूरा पैसा पूरी तरह निवेश कर दिया गया है। फंड ने कोई कैश नहीं रखा है। लगभग 96% पोर्टफोलियो इक्विटी में है, और यह निवेश बड़े शेयरों (लार्ज कैप) की तरफ ज्यादा झुका हुआ है।

फंड ने कुल 142 शेयरों में निवेश किया है। इसकी सबसे बड़ी हिस्सेदारी करीब 31% फाइनेंशियल सेक्टर में है। इसके बाद इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजी सेक्टर का नंबर आता है। Parag Parikh Flexi Cap और HDFC Flexi Cap जैसे दूसरे फंड्स की तरह इस फंड ने कैश बैलेंस नहीं रखा है।

पूरी जानकारी एक नजर में

पहलूविवरण
फंड का नामजियो ब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड
एनएफओ कलेक्शन₹1,500 करोड़
पोर्टफोलियो तिथि31 अक्टूबर 2025
कुल स्टॉक्स142
इक्विटी आवंटन~96%
कैश होल्डिंगनहीं
लार्ज-कैप आवंटन65%
मिड-कैप आवंटन21%
स्मॉल-कैप आवंटन14%
शीर्ष सेक्टरफाइनेंशियल्स (31%)
शीर्ष 3 सेक्टरफाइनेंशियल्स, इंडस्ट्रियल्स, टेक्नोलॉजी
टॉप 10 होल्डिंग्सHDFC बैंक, ICICI बैंक, रिलायंस, इंफोसिस, SBI, L&T, TCS, भारती एयरटेल, HCL टेक, अदाणी पोर्ट्स
यूनिक स्टॉक्सऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, चंबल फर्टिलाइजर्स, डोडला डेयरी, एलेकॉन इंजीनियरिंग, GMM फौडलर

लार्ज कैप में सबसे ज्यादा निवेश

फंड की हिस्सेदारी का लगभग 65% बड़े शेयरों (large caps) में, 21% मिड कैप में और 14% स्मॉल कैप कंपनियों में लगाया गया है। इसके टॉप 10 शेयरों में HDFC Bank, ICICI Bank, Reliance Industries, Infosys, SBI, Larsen & Toubro, TCS, Bharti Airtel, HCL Technologies और Adani Ports शामिल हैं।

फंड ने कई यूनिक शेयरों में भी लगाया दांव

नॉन-लार्ज कैप शेयरों में जिन कंपनियों को 1% से ज्यादा हिस्सेदारी मिली है, उनमें Polycab India, Fortis Healthcare, JK Cement, Max Financial Services और Vishal Mega Mart शामिल हैं। फंड के पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे यूनिक शेयर भी हैं, जिन्हें कोई दूसरा फ्लेक्सी कैप फंड अभी नहीं रखता। इनमें Allcargo Logistics, Chambal Fertilisers, Dodla Dairy, Elecon Engineering और GMM Pfaudler शामिल हैं। हालांकि इन सभी में फंड ने 1% से कम हिस्सा रखा है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख