return to news
  1. गोल्ड ईटीएफ में निवेश जून में बढ़कर 2,081 करोड़ रुपये पर, 5 महीने का हाइएस्ट लेवल किया टच

पर्सनल फाइनेंस

गोल्ड ईटीएफ में निवेश जून में बढ़कर 2,081 करोड़ रुपये पर, 5 महीने का हाइएस्ट लेवल किया टच

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 10, 2025, 17:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold ETF: जून में यह निवेश जनवरी के बाद का सबसे अधिक मासिक निवेश है। जनवरी, 2025 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 3,751 करोड़ रुपये की नेट इन्वेस्टमेंट आई थी। जून में दो नए गोल्ड ईटीएफ पेश किए गए, जिनसे कुल मिलाकर 41 करोड़ रुपये जुटाए गए।

गोल्ड ईटीएफ

जून में गोल्ड ईटीएफ ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स

सोने में इन्वेस्ट के जरिए ‘गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड’ (ईटीएफ) में जून के दौरान 2,081 करोड़ रुपये की नेट इन्वेस्टमेंट हुई है। यह पिछले पांच महीने में सबसे अधिक मंथली इन्वेस्टमेंट निवेश है। उद्योग निकाय एम्फी ने यह जानकारी दी है। सोने की कीमतों में मजबूती, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है। गोल्ड ईटीएफ एक प्रकार का निवेश साधन है, जो सोने को भौतिक रूप में खरीदे बिना ही कीमती धातु में निवेश करने का मौका देता है। इसे शेयरों की ही तरह खरीदा और बेचा जा सकता है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड ईटीएफ में निवेश जून के दौरान खासी बढ़त के साथ 2,081 करोड़ रुपये रहा। मई के दौरान इसमें 292 करोड़ रुपये का नेट इन्वेस्टमेंट आया था, जबकि अप्रैल के दौरान छह करोड़ रुपये और मार्च में 77 करोड़ रुपये का नेट इन्वेस्ट हुआ था। इसके साथ ही कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में गोल्ड ईटीएफ में नेट इन्वेस्टमेंट 8,000 करोड़ रुपये को पार कर गया। इस निवेश के कारण जून में इस कैटेगरी की प्रबंधन-अधीन परिसंपत्तियां लगभग 4% बढ़कर 64,777 करोड़ रुपये हो गईं जबकि मई में यह 62,453 करोड़ रुपये थीं।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक एवं शोध प्रबंधक नेहल मेश्राम ने कहा, ‘जून में आया मजबूत निवेश धारणा में एक निर्णायक बदलाव की तरफ इशारा करता है। इसे संभवतः सोने की जुझारू कीमतों, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और इक्विटी एवं निश्चित आय बाजारों में अस्थिरता से समर्थन मिला है। इससे सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की लोकप्रियता फिर से स्थापित हुई है।’

जून में यह निवेश जनवरी के बाद का सबसे अधिक मासिक निवेश है। जनवरी, 2025 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 3,751 करोड़ रुपये की नेट इन्वेस्टमेंट आई थी। जून में दो नए गोल्ड ईटीएफ पेश किए गए, जिनसे कुल मिलाकर 41 करोड़ रुपये जुटाए गए। समीक्षाधीन महीने में गोल्ड ईटीएफ के खातों की संख्या बढ़कर 76.54 लाख हो गई, जबकि मई में यह आंकड़ा 73.69 लाख था। यह सोने से संबंधित कोषों के प्रति निवेशकों के बढ़ते रुझान को दर्शाता है।

भाषा इनपुट के साथ
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख