return to news
  1. SBI म्यूचुअल फंड सिल्वर ईटीएफ में करते हैं अगर इन्वेस्ट, तो यह खबर है आपके लिए बेहद जरूरी, हर डीटेल यहां

पर्सनल फाइनेंस

SBI म्यूचुअल फंड सिल्वर ईटीएफ में करते हैं अगर इन्वेस्ट, तो यह खबर है आपके लिए बेहद जरूरी, हर डीटेल यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 13, 2025, 08:20 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

एसबीआई सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड (एफओएफ) में नए लमसम इन्वेस्टमेंट को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की है। एसबीआई म्यूचुअल फंड के अलावा यूटीआई म्यूचुअल फंड और कोटक म्यूचुअल फंड भी यह ऐलान कर चुके हैं।

सिल्वर

एसबीआई म्यूचुअल फंड सिल्वर ईटीएफ को लेकर अहम खबर

SBI Mutual Fund Silver ETF: एसबीआई म्यूचुअल फंड ने सिल्वर की मांग में भारी वृद्धि और लिमिटेड फिजिकल सप्लाई के मद्देनजर, 13 अक्टूबर, 2025 से अपने एसबीआई सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड (एफओएफ) में नए लमसम इन्वेस्टमेंट को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की है। एसबीआई म्यूचुअल फंड के अलावा यूटीआई म्यूचुअल फंड और कोटक म्यूचुअल फंड भी यह ऐलान कर चुके हैं। कोटक म्यूचुअल फंड ने जहां 10 अक्टूबर से अपने सिल्वर ईटीएफ FoFs में नए लमसम इन्वेस्टमेंट को अस्थाई रूप से निलंबित किया था, वहीं यूटीआई ने 13 अक्टूबर यह ऐलान किया।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

एक आधिकारिक सूचना में, फंड हाउस ने सिल्वर की कीमतों में हालिया उछाल के प्रमुख कारणों के रूप में ग्लोबल व्यापक आर्थिक कारकों और कमोडिटीज में निवेशकों की बढ़ती रुचि का हवाला दिया। हालांकि, फिजिकल सिल्वर की सीमित उपलब्धता ने सांकेतिक शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य (indicative net asset value, iNAV) पर नई ईटीएफ यूनिटों के क्रिएशन को प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे इन्वेस्टरों के हितों की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।

एसबीआई सिल्वर ईटीएफ एफओएफ एक ओपन-एंडेड फंड-ऑफ-फंड स्कीम है, जो एसबीआई सिल्वर ईटीएफ में इन्वेस्ट करती है, जो बदले में घरेलू चांदी की कीमतों पर नजर रखता है। नोटिस में कहा गया है, ‘घरेलू चांदी की कीमतों में प्रीमियम सीधे तौर पर स्कीम की वैल्यूएशन को प्रभावित करता है।’ यह निलंबन लमसम मोड के जरिए सभी नए सब्सक्रिप्शन पर लागू होता है, जिसमें अतिरिक्त खरीदारी और स्विच-इन शामिल हैं। हालांकि, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी), सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (एसटीपी), रिडेम्पशन और स्विच-आउट के जरिए मौजूदा इन्वेस्टमेंट स्कीम सूचना दस्तावेज के अनुसार सामान्य रूप से जारी रहेंगे। एसबीआई म्यूचुअल फंड ने साफ किया कि यह निलंबन अस्थाई है और अगली सूचना तक प्रभावी रहेगा।

स्कीम के अन्य सभी नियम और शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा। यह नोटिस 11 अक्टूबर, 2025 को मुंबई से जारी किया गया था और इस पर एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ नंद किशोर के सिग्नेचर हैं। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे इस अपडेट पर ध्यान दें और निवेश संबंधी फैसले लेने से पहले स्कीम से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें। आज ही, यूटीआई म्यूचुअल फंड ने अपने सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड (एफओएफ) में नए सब्सक्रिप्शन को अस्थाई रूप से निलंबित करने की घोषणा की, जो 13 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी होगा। यह एक सप्ताह के भीतर सिल्वर-आधारित म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश रोकने वाला यह दूसरा एसेट मैनेजर बन गया है। यह कदम कोटक म्यूचुअल फंड द्वारा अपने सिल्वर ईटीएफ एफओएफ में इसी तरह के निलंबन को लागू करने के तुरंत बाद आया है, जिससे बाजार में बढ़ती अस्थिरता और सिल्वर एसेट क्लास को प्रभावित करने वाले संभावित नियामक घटनाक्रमों को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख