return to news
  1. Budget 2026: ई-फाइलिंग पोर्टल पर नए इनकम टैक्स कैलकुलेटर की मांग, ICAI ने रखा प्रस्ताव

पर्सनल फाइनेंस

Budget 2026: ई-फाइलिंग पोर्टल पर नए इनकम टैक्स कैलकुलेटर की मांग, ICAI ने रखा प्रस्ताव

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 21, 2026, 19:08 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Budget 2026 से पहले Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) ने सरकार को सुझाव दिया है कि इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक नया इनकम टैक्स कैलकुलेटर जोड़ा जाए। यह कैलकुलेटर Form 26AS और AIS में पहले से उपलब्ध प्री-फिल्ड डेटा के आधार पर टैक्सेबल इनकम और कुल टैक्स देनदारी खुद ही निकाल सकेगा।

Income Tax

ICAI ने न्यू टैक्स रिजीम को चुनने या छोड़ने के लिए अलग से फॉर्म भरने की शर्त हटाने की बात कही है।

Budget 2026: हर साल इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरते समय बहुत-से टैक्सपेयर्स को अपनी टैक्सेबल इनकम और कुल टैक्स देनदारी निकालने में दिक्कत होती है। हालांकि Form 26AS और एनुअल इनफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) में आमतौर पर आय और पहले से दिए गए टैक्स की जानकारी होती है, लेकिन अभी ई-फाइलिंग पोर्टल पर ऐसा कोई टूल नहीं है जो अपने आप पूरा टैक्स कैलकुलेट करके रिटर्न फाइल करना आसान बना दे।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ICAI का सुझाव

Budget 2026 से पहले Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) ने सरकार को सुझाव दिया है कि इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक नया इनकम टैक्स कैलकुलेटर जोड़ा जाए। यह कैलकुलेटर Form 26AS और AIS में पहले से उपलब्ध प्री-फिल्ड डेटा के आधार पर टैक्सेबल इनकम और कुल टैक्स देनदारी खुद ही निकाल सकेगा।

ICAI का कहना है कि यह सारी जानकारी रिटर्न में पहले से भरी होनी चाहिए और उसी के आधार पर सिस्टम खुद टैक्स की गणना करे। टैक्सपेयर्स को यह विकल्प मिले कि वे इस गणना को स्वीकार करें और उसी हिसाब से टैक्स का भुगतान कर दें। इससे ITR फाइल करने की प्रक्रिया काफी आसान और तेज हो जाएगी।

ICAI ने यह भी सुझाव दिया है कि अगर कोई टैक्सपेयर सिस्टम द्वारा की गई गणना को स्वीकार करके टैक्स भर देता है, तो उसके रिटर्न को स्क्रूटनी के दायरे में नहीं लाया जाना चाहिए। यानी ऐसे मामलों में टैक्स जांच से राहत मिले, जिससे लोगों का भरोसा और सुविधा दोनों बढ़ें।

ICAI की ये भी हैं मांगे

इसके अलावा ICAI ने न्यू टैक्स रिजीम को चुनने या छोड़ने के लिए अलग से फॉर्म भरने की शर्त हटाने की बात कही है। उनका कहना है कि यह विकल्प सीधे ITR के अंदर ही होना चाहिए, ताकि अलग से आवेदन न करना पड़े और कंप्लायंस का बोझ कम हो। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को Union Budget 2026 पेश करेंगी। अगर ICAI के ये सुझाव बजट में शामिल होते हैं, तो टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स कैलकुलेशन और ITR फाइलिंग की प्रक्रिया काफी सरल हो सकती है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख