return to news
  1. Gold Loan: मुश्किल समय में आसानी से मिलता है लोन, लेकिन अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी बातें

पर्सनल फाइनेंस

Gold Loan: मुश्किल समय में आसानी से मिलता है लोन, लेकिन अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी बातें

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 02, 2025, 15:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold Loan: आमतौर पर गोल्ड लोन पर ब्याज दरें पर्सनल लोन जैसी अन्य लोन के मुकाबले कम होती हैं। ब्याज की शुरुआत करीब 7 फीसदी सालाना से होती है। गोल्ड लोन का प्रोसेस बहुत तेज होता है। सिर्फ कुछ घंटों में ही लोन मिल सकता है, इसलिए इमरजेंसी में यह एक बढ़िया विकल्प है।

Gold Loan

Gold Loan: सोना न सिर्फ निवेश के लिए बल्कि मुश्किल समय में फाइनेंशियल मदद पाने का एक आसान जरिया भी बन सकता है।

Gold Loan: भारत में सोने को अक्सर गहनों के रूप में खरीदा जाता है। लेकिन बहुत से लोग इसे एक सुरक्षित निवेश के तौर पर भी मानते हैं। सोना न सिर्फ निवेश के लिए बल्कि मुश्किल समय में फाइनेंशियल मदद पाने का एक आसान जरिया भी बन सकता है। जब अचानक पैसों की जरूरत हो, तब आप अपने पास मौजूद सोने को गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं। इसे ही गोल्ड लोन कहा जाता है।

गोल्ड लोन के फायदे

जल्दी लोन मिलना

गोल्ड लोन का प्रोसेस बहुत तेज होता है। सिर्फ कुछ घंटों में ही लोन मिल सकता है, इसलिए इमरजेंसी में यह एक बढ़िया विकल्प है।

कम ब्याज दर

आमतौर पर गोल्ड लोन पर ब्याज दरें पर्सनल लोन जैसी अन्य लोन के मुकाबले कम होती हैं। ब्याज की शुरुआत करीब 7 फीसदी सालाना से होती है।

क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं

इस लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट हिस्ट्री जरूरी नहीं है, क्योंकि लोन सोने के आधार पर दिया जाता है।

ज्यादा लोन मिलना

अगर आपके पास ज्यादा और शुद्ध सोना है, तो आपको ज्यादा लोन मिल सकता है।

गोल्ड लोन के नुकसान

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव

सोने की कीमत अगर गिरती है, तो उसका असर आपके लोन की वैल्यू पर भी पड़ सकता है।

प्रोसेसिंग फीस

हर लोन देने वाली संस्था अलग-अलग प्रोसेसिंग फीस लेती है। कहीं-कहीं यह फीस बहुत ज्यादा हो सकती है।

लोन वैल्यू की सीमा (LTV)

RBI ने तय किया है कि गोल्ड की कुल वैल्यू का केवल 75% तक ही लोन दिया जा सकता है। यानी अगर आपके पास ₹1 लाख का सोना है, तो आपको सिर्फ ₹75000 तक का लोन मिलेगा।

सोना जब्त हो सकता है

अगर आप समय पर लोन नहीं चुका पाए, तो आपकी गिरवी रखी गई सोने को बैंक या संस्था बेच सकती है। गोल्ड लोन फटाफट पैसे पाने का एक आसान और सस्ता तरीका हो सकता है, लेकिन इसे लेने से पहले फायदे और नुकसान दोनों को ध्यान में रखना जरूरी है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।)
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।