पर्सनल फाइनेंस
.png)
3 min read | अपडेटेड January 02, 2026, 16:00 IST
सारांश
फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स निवेशकों के लिए कमाई का बड़ा जरिया बनकर उभरे हैं। पिछले 1 से 5 सालों के आंकड़ों में एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप ने 24.26 प्रतिशत और पराग पारिख ने 21.04 प्रतिशत तक का शानदार सालाना रिटर्न दिया है। ये फंड्स बाजार के अलग-अलग हिस्सों में निवेश करते हैं।

फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स में निवेश से मिलता है अच्छा रिटर्न
भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड हमेशा से एक भरोसेमंद विकल्प रहे हैं। इनकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इनके फंड मैनेजर को यह आजादी होती है कि वे बाजार की स्थिति को देखते हुए पैसा लार्ज कैप, मिड कैप या स्माल कैप कंपनियों में लगा सकें। इससे निवेशकों को जोखिम कम करने और मुनाफा बढ़ाने में काफी मदद मिलती है। हाल ही में जारी किए गए प्रदर्शन के आंकड़ों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि देश के दिग्गज फंड हाउस जैसे एचडीएफसी, पराग पारिख, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और एसबीआई के फ्लेक्सी कैप फंड्स ने पिछले 1 से 5 सालों में अपने निवेशकों को बहुत ही बढ़िया रिटर्न दिया है।
फ्लेक्सी कैप फंड्स उन निवेशकों के लिए बेहतरीन होते हैं जो एक ही फंड में पूरे बाजार का फायदा उठाना चाहते हैं। इसमें फंड मैनेजर अपनी समझ के हिसाब से किसी भी आकार की कंपनी में निवेश कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर स्माल कैप कंपनियों में तेजी है तो वे वहां निवेश बढ़ा सकते हैं और बाजार गिरने पर लार्ज कैप में पैसा सुरक्षित रख सकते हैं। यही लचीलापन इन फंड्स को दूसरे फंड्स से अलग और बेहतर बनाता है। पिछले कुछ सालों में बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच इन फंड्स ने खुद को साबित किया है।
अगर हम पिछले 5 सालों के आंकड़ों को देखें, तो एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड सबसे आगे निकलकर सामने आया है। इस फंड ने 5 साल की अवधि में करीब 24.26 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है, जो अपने बेंचमार्क से काफी ज्यादा है। वहीं, निवेशकों के बीच बेहद पसंदीदा रहने वाले पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने भी कमाल दिखाया है। इस फंड ने 1 साल में 8.56 प्रतिशत, 3 साल में 23.07 प्रतिशत और 5 साल में 21.04 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। पराग पारिख फंड की खास बात यह है कि यह विदेशी कंपनियों के शेयरों में भी निवेश करता है, जिससे निवेशकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़त मिलती है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फ्लेक्सी कैप फंड की बात करें, तो इसने भी निवेशकों को अच्छी कमाई कराई है। इस फंड का 1 साल का रिटर्न करीब 8.73 प्रतिशत रहा है, जबकि 3 साल की अवधि में इसने 19.98 प्रतिशत का सालाना मुनाफा दिया है। चूंकि इस फंड को अभी 5 साल पूरे नहीं हुए हैं, इसलिए इसके लंबी अवधि के आंकड़े अभी मौजूद नहीं हैं। दूसरी ओर, एसबीआई फ्लेक्सी कैप फंड ने भी प्रदर्शन में अपनी पकड़ बनाए रखी है। इसने 1 साल में 5.58 प्रतिशत और 3 साल में 15.12 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं 5 साल के आंकड़ों में इसने 15.61 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 सालों में निफ्टी-50 टोटल रिटर्न इंडेक्स ने औसतन 14.19 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है। जब हम इसकी तुलना इन फ्लेक्सी कैप फंड्स से करते हैं, तो साफ पता चलता है कि कई फंड्स ने इस बेंचमार्क को बहुत बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है। उदाहरण के लिए, एचडीएफसी का 24 प्रतिशत से ऊपर का रिटर्न यह दिखाता है कि सक्रिय रूप से मैनेज किए जाने वाले फंड निवेशकों की संपत्ति को कितनी तेजी से बढ़ा सकते हैं। यह डेटा निवेशकों को भरोसा देता है कि लंबी अवधि का निवेश हमेशा फायदेमंद रहता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।