return to news
  1. Fixed Deposit: सीनियर सिटीजन्स को FD पर 9.5% तक का जबरदस्त रिटर्न, इन 5 बैंकों में है निवेश का मौका

पर्सनल फाइनेंस

Fixed Deposit: सीनियर सिटीजन्स को FD पर 9.5% तक का जबरदस्त रिटर्न, इन 5 बैंकों में है निवेश का मौका

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 16, 2025, 18:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Fixed Deposit: कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक शॉर्ट टर्म की FD पर अपने निवेशकों को 9.6% तक का अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। नियमित मासिक या त्रैमासिक आय चाहने वाले रिटायर्ड लोगों के लिए यह निवेश का बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Fixed deposit

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंकों ने कई बैंकों ने FD पर ब्याज दरें घटाई है।

Fixed Deposit: भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश के सबसे पॉपुलर विकल्पों में से एक है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंकों ने कई बैंकों ने FD पर ब्याज दरें घटाई है। हालांकि, अब भी सीनियर सिटीजन्स के लिए कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं, जहां उन्हें FD पर 9.5 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।

कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक शॉर्ट टर्म की FD पर अपने निवेशकों को 9.6% तक का अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। नियमित मासिक या त्रैमासिक आय चाहने वाले रिटायर्ड लोगों के लिए यह निवेश का बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यहां हमने उन बैंकों की लिस्ट दी है, जो सीनियर सिटीजन्स को FD पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

Suryoday Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल की FD पर सीनियर सिटीजन्स को 9.6% ब्याज दे रहा है। अगर आप ₹1 लाख जमा करते हैं, तो यह राशि करीब ₹1.59 लाख बन जाती है, जब ब्याज हर तिमाही कंपाउंड होता है। ब्याज का भुगतान मासिक, तिमाही या मैच्योरिटी के समय लिया जा सकता है। छह महीने बाद FD तोड़ने की सुविधा है, लेकिन इसमें 1% जुर्माना लगेगा।

North East Small Finance Bank

यह बैंक 546 से 1111 दिनों की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.5% ब्याज देता है। न्यूनतम निवेश ₹5,000 है, जिससे छोटे निवेशक भी इसमें शामिल हो सकते हैं। अगर आप समय से पहले पैसे निकालना चाहते हैं, तो 1% की पेनल्टी देनी होगी। इसके साथ ही बैंक FD पर लोन की सुविधा भी देता है, ताकि जरूरत पड़ने पर पैसे की दिक्कत न हो।

Unity Small Finance Bank

यूनिटी बैंक 1001 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.5% ब्याज देता है। आप सिर्फ ₹1,000 से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। ब्याज का भुगतान मासिक, तिमाही या मैच्योरिटी पर लिया जा सकता है। सात कार्यदिवस बाद आप FD तोड़ सकते हैं, लेकिन इसमें 1% शुल्क लगेगा।

Fincare Small Finance Bank

फिनकेयर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 750 दिनों की स्पेशल FD योजना पर 9.11% सालाना ब्याज देता है। ₹2 लाख जमा करने पर यह राशि करीब ₹2.32 लाख बन जाती है, अगर ब्याज तिमाही आधार पर जोड़ा जाए। सामान्य ग्राहकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है, और महिलाओं को इसमें 0.10% अतिरिक्त मिलता है। FD तीन महीने बाद तोड़ी जा सकती है।

Shivalik Small Finance Bank

अगर आप छोटी अवधि की FD चाहते हैं, तो शिवालिक बैंक 12 से 18 महीनों की FD पर 9.05% ब्याज देता है। ₹50,000 निवेश करने पर लगभग ₹4,500 का ब्याज मिल सकता है। तीन महीने बाद आप FD तोड़ सकते हैं, उस पर 0.50% की पेनल्टी लगती है।

बड़े बैंकों में घटती FD दरों के बीच वरिष्ठ नागरिकों को छोटे फाइनेंस बैंकों में शानदार रिटर्न मिल सकते हैं। जुलाई 2025 में ये 5 योजनाएं 9.05% से 9.6% तक का सालाना ब्याज दे रही हैं, जो रिटायर्ड लोगों के लिए बेहतरीन हैं। निवेश करने से पहले यह जरूर सुनिश्चित करें कि आपकी राशि बीमा की सीमा (₹5 लाख) के भीतर हो, जुर्माना और निकासी नियमों को समझ लें, और निवेश को विभिन्न बैंकों और अवधियों में बांटें ताकि जोखिम और रिटर्न का संतुलन बना रहे।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।