return to news
  1. EPFO 3.0: टेक्नॉलजी से लैस, मॉडर्न सेवाओं का खाका 31 मार्च तक होगा तैयार, क्लेम सेटलमेंट में होगी आसानी

पर्सनल फाइनेंस

EPFO 3.0: टेक्नॉलजी से लैस, मॉडर्न सेवाओं का खाका 31 मार्च तक होगा तैयार, क्लेम सेटलमेंट में होगी आसानी

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 27, 2025, 09:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

EPFO क्लेम्स के तेज सेटलमेंट, पेंशन के आसान भुगतान और सदस्यों के लिए सर्विस डिलिवरी बेहतर करने के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन करने के लिए EPFO 3.0 और CITES 2.01 पर काम कर रहा है।

गैर-जरूरी वैलिडेशन को हटाया जाएगा, ऑनलाइन सेवाएं होंगी मजबूत।

गैर-जरूरी वैलिडेशन को हटाया जाएगा, ऑनलाइन सेवाएं होंगी मजबूत।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation, EPFO) क्लेम सेटलमेंट और पेमेंट के प्रोसेस को ज्यादा असरदार बनाने पर काम कर रहा है। सेंट्रलाइजेशन के जरिए संगठन की सेवाओं को मॉडर्न बनाने का काम 31 मार्च, 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। संगठन ने इस बारे में सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (Central Board of Trustees, CBT) की एग्जिक्युटिव कमिटी को दी है।

CITES 2.01 बेहतर करेगा परफॉर्मेंस

EPFO ने कमिटी को बताया है कि वह इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी से लैस सेंट्रलाइज्ड सिस्टम (Centralized IT-Enabled System, CITES 2.01) और EPFO 3.0 पर काम कर रहा है। CITES 2.01 के तहत EPFO डीसेंट्रलाइज्ड डेटाबेस से सेंट्रलाइज्ड सिस्टम की ओ जा रहा है। ऐसा करके संगठन की सेवाओं की परफॉर्मेंस को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।

संगठन ने कमिटी को बताया है कि यह 31 मार्च, 2025 तक कर लिया जाएगा। इसके जरिए क्लेम सेटलमेंट और पेमेंट की प्रक्रिया आसान हो सकेगी। अभी फील्ड ऑफिस ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। इसे हटाने से सर्विस डिलिवरी असरदार हो सकेगी।

EPFO 3.0 से आधुनिकीकरण की ओर

EPFO ने कमिटी को यह भी बताया कि वह EPFO 3.0 के तहत भविष्य के लिए खुद को अपडेट कर रहा है। टेक्नॉलजी को आधार बनाकर संगठन सदस्यों के हितों को केंद्र में रखा जाएगा।

इस कोशिश के तहत एक नया सिस्टम डिवेलप किया जाएग, अडवांस्ड टेक्नॉलजी अपनाई जाएंगी और सामाजिक सुरक्षा के कवरेज को बढ़ाने के लिए फेरबदल किए जाएंगे। इसके प्लान को लेकर एग्जिक्युटिव कमिटी ने संगठन से 31 मार्च, 2025 तक एक विजन डॉक्युमेंट तैयार करने को कहा है।

कर्मचारी भविष्य निधि (Employees’ Provident Fund, EPF) के CBT की एग्जिक्युटिव कमिटी की यह 112वीं बैठक थी। इसकी अध्यक्षता श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने की थी।

बैठक में CPFC Ramesh Krishnamurthi समेत मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इनके अलावा कर्मचारियों और नियोक्ताओं के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल रहे। इस दौरान यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (Unified Pension System, UPS), उच्चस्तर पर पेंशन (Pension on Higher Wages), समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

क्लेम प्रोसेसिंग होगी आसान

EPFO ने बताया है कि वह क्लेम प्रोसेसिंग को आसान करने पर काम कर रहा है। इसके लिए कुछ राशि निकालने पर वैलिडेशन की प्रक्रिया में बदलाव कर सकता है। एक तकनीकी कमिटी ने अडवांस विदड्रॉअल के लिए फॉर्म 31 में वैलिडेशन को आसान करने के लिए कहा था। EC ने कहा कि इस प्रक्रिया को संगठन में जारी इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी रिफॉर्म्स से साथ-साथ आसान करना चाहिए।

अगले महीने रिव्यू

EPFO ने बैठक के दौरान सदस्यों के हितों को केंद्र में रखते हुए क्लेम्स के तेज सेटलमेंट, पेंशन के आसान भुगतान और सदस्यों के लिए सर्विस डिलिवरी बेहतर करने के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर प्रतिबद्धता को भी दोहराया है। एग्जिक्युटिव कमिटी एक महीने बाद फिर से बैठक करके इन मुद्दों में हुई प्रोग्रेस का जायजा लेगी।

अगला लेख