return to news
  1. EPFO ऑटो सेटलमेंट की लिमिट ₹1 लाख से ₹5 लाख, 72 घंटे के अंदर ही अकाउंट में आएगा फंड

पर्सनल फाइनेंस

EPFO ऑटो सेटलमेंट की लिमिट ₹1 लाख से ₹5 लाख, 72 घंटे के अंदर ही अकाउंट में आएगा फंड

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 25, 2025, 12:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

EPFO एडवांस क्लेम के ऑटो सेटलमेंट की लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। इस कदम से आपको क्या फायदा मिलेगा, कैसे 72 घंटों के अंदर पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा, चलिए जानते हैं इससे जुड़ी हर एक जानकारी।

EPFO

EPFO के एडवांस क्लेम की ऑटो सेटलमेंट लिमिट बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है।

Employees Provident Fund Organisation (EPFO) यानी कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एडवांस क्लेम के लिए ऑटो-सेटलमेंट लिमिट को एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है। ऑटो-क्लेम सेटलमेंट भी 72 घंटों के अंदर-अंदर फास्ट-ट्रैक मोड में किया जाएगा। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार यानी कि 24 जून, 2025 को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि मोदी सरकार के तहत एक और जन-केंद्रित कदम, EPFO ने एडवांस दावों के लिए ऑटो-सेटलमेंट लिमिट को एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है, जिसमें अब 72 घंटों के अंदर फास्ट-ट्रैक डिस्बर्सल होगा।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
इस फैसले से कैसे EPF सदस्यों को मिलेगा फायदा?

प्रोविडेंट फंड बॉडी ने सबसे पहले कोविड-19 महामारी के दौरान एडवां दावों के ऑटो सेटलमेंट की सुविधा शुरू की थी। इस सुविधा का उद्देश्य सदस्यों को क्विक फाइनेंशियल हेल्प देना है। शुरू में इस सुविधा के तहत केवल कोविड-19 के लिए दावों का ऑटो सेटलमेंट किया जा सकता था, लेकिन अब इसे निम्न कारणों से एडवांस दावों को कवर करने के लिए बढ़ा दिया गया है-

बीमारी

एजुकेशन

मैरिज

घर बनवाने या रेनोवेशन

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ऑटो सेटलमेंट लिमिट बढ़ाने के कदम से EPFO के लाखों सदस्यों को मदद मिलेगी क्योंकि वे जरूरत के समय तेजी से ज्यादा फंड हासिल कर सकेंगे। EPFO ने कहा, ‘EPFO ने एडवांस क्लेम के लिए ऑटो सेटलमेंट लिमिट को मौजूदा एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करके सदस्य सेवाओं को बढ़ाने के अपने प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। इस कदम से लाखों EPFO सदस्यों को तेजी से फंड हासिल करने में मदद मिलेगी, खासकर तत्काल जरूरत के समय में।’

कैसे काम करता है ऑटो सेटलमेंट

ये ऑटो-क्लेम सेटलमेंट सिस्टम द्वारा बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के ऑटोमेटिकली हासिल किए जाते हैं, जिससे क्विक बदलाव और पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में, EPFO ने ऑटो-सेटलमेंट के जरिए 2.34 करोड़ एडवांस दावों को सेटल किया गया, जो पिछले साल की तुलना में 161% की तीव्र वृद्धि दर्ज करता है। गौरतलब है कि 2024-25 में सभी एडवांस दावों में से 59% ऑटो मोड के जरिए निपटाए गए थे। फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहले ढाई महीनों में, EPFO ने पहले ही 76.52 लाख दावों का ऑटो-सेटलमेंट कर दिया है, जो अब तक निपटाए गए सभी एडवांस दावों का लगभग 70% है।

ईपीएफओ ने कहा, ‘पांच लाख रुपये की बढ़ी हुई सीमा के साथ, अतिरिक्त एडवांस दावे अब ऑटो-सेटलमेंट के लिए योग्य होंगे, जिससे जमा करने के तीन दिनों के अंदर उनका निपटारा हो जाएगा। यह बढ़ी हुई सीमा और फंड तक तेज पहुंच सदस्यों को समय पर वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मदद करेगी, जब उन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होगी।’

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख