return to news
  1. करीब 70 लाख पेंशनभोगियों को मिला CPPS का फायदा, जनवरी 2025 में 1710 करोड़ रुपये पेंशन में बंटे

पर्सनल फाइनेंस

करीब 70 लाख पेंशनभोगियों को मिला CPPS का फायदा, जनवरी 2025 में 1710 करोड़ रुपये पेंशन में बंटे

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 05, 2025, 11:47 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

EPFO ने पेंशनभोगियों को लेकर एक डेटा शेयर किया है। ईपीएफओ की माने तो जनवरी 2025 में सीपीपीएस के जरिए करीब 70 लाख पेंशनभोगियों ने 1,710 करोड़ रुपये की पेंशन हासिल की। सीपीपीएस पेंशनभोगियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रहा है।

पेंशन

पेंशनभोगियों का काम हुआ आसान

सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम यानी कि केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) पेंशनभोगियों के लिए वरदान साबित हो रही है। पूरे भारत में किसी भी बैंक या किसी भी ब्रांच से पेंशन हासिल करने में सक्षम बनाने वाली यह प्रणाली पेंशनभोगियों के लिए काफी काम की नजर आई है। इसके जरिए पेंशनभोगियों के लिए पेंशन हासिल करना पहले से ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो गया है। जनवरी 2025 में CPPS के जरिए करीब 70 लाख (69.35) पेंशनभोगियों को कुल 1,710 करोड़ रुपये की पेंशन बांटी गई है। एम्प्लॉईज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) ने यह डेटा सार्वजनिक किया है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

केंद्रीय न्यासी बोर्ड यानी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की कार्यकारी समिति (Executive Committee) यानी कि ईसी को बताया गया कि जनवरी 2025 में एनपीसीआई (एनएसीएच) भुगतान के जरिए सभी रीजनल ऑफिस में लागू की गई CPPS ने पॉजिटिव परिणाम देने शुरू कर दिए हैं। सीपीपीएस पिछली डिसेंट्रलाइज्ट पेंशन डिस्बर्समेंट सिस्टम यानी कि विकेन्द्रीकृत पेंशन संवितरण प्रणाली से काफी अलग है, जो पेंशनभोगियों को देश में कहीं भी किसी भी बैंक, किसी भी ब्रांच से अपनी पेंशन को आसानी से हासिल करने में सक्षम बनाता है। जनवरी 2025 में, 69.4 लाख पेंशनभोगियों ने सीपीपीएस के जरिए अपनी पेंशन हासिल की, जिससे 99.9 प्रतिशत सफलता दर प्राप्त हुई। ईसी ने समयबद्ध तरीके से आधार-आधारित भुगतान प्रणाली यानी कि आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम (एबीपीएस) में बदलाव की जरूरतों पर बल दिया, ताकि अधिक सुरक्षित और बेहतर सिस्टम के लिए पेंशन भुगतान सीधे आधार से जुड़े बैंक खातों में जमा हो सके।

पहले क्या था सिस्टम

सीपीपीएस के आने से पहले पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ती थी। ऐसे में पेंशनभोगियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, खासकर उन लोगों के लिए यह मुश्किल होता था, जो रिटायरमेंट के बाद अपने होमटाउन में जाकर रहने लगते थे, लेकिन सीपीपीएस ने अब यह काम काफी आसन कर दिया है। सीपीपीएस का पहला पायलट प्रोजेक्ट पिछले साल अक्टूबर में करनाल, जम्मू और श्रीनगर रीजनल ऑफिस में पूरा हो गया था, जिसमें 49,000 से अधिक ईपीएस पेंशनभोगियों को लगभग 11 करोड़ रुपये की पेंशन बांटी गई थी।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख