return to news
  1. AB-PMJAY in Delhi: दिल्ली में लागू होने वाली है आयुष्मान भारत इंश्योरेंस स्कीम, जानें किनको मिलेगा फायदा

पर्सनल फाइनेंस

AB-PMJAY in Delhi: दिल्ली में लागू होने वाली है आयुष्मान भारत इंश्योरेंस स्कीम, जानें किनको मिलेगा फायदा

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 13, 2025, 13:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू होने वाली है। करीबी सूत्रों ने बताया है कि 18 मार्च को इसको लेकर एमओयू साइन किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जल्दी आएगी दिल्ली भी

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) अब जल्द ही दिल्ली में भी लागू होने के लिए तैयार है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 18 मार्च को दिल्ली सरकार यह योजना लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन यानी कि MoU (Memorandum of Understanding) पर साइन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली से पहले 34 राज्य या केंद्र शासित राज्य इसे लागू कर चुके हैं और दिल्ली 35वां राज्य बन जाएगी। भारत में पश्चिम बंगाल इकलौता ऐसा राज्य है, जिसने इस योजना को नहीं अपनाया है।

पीटीआई की खबर के मुताबिक सूत्र ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में इस MoU पर हस्ताक्षर किया जाएगा और साथ ही पांच परिवारों को AB-PMJAY कार्ड भी दिए जाएंगे। यह कार्ड मिलते ही इन परिवारों को AB-PMJAY के लाभ मिल सकेंगे। इस योजना को लागू करना दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख वादों में से एक था। पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने अपनी खुद की योजना तैयार की थी और एबी-पीएमजेएवाई को लागू करने से इनकार कर दिया था। भाजपा ने 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव जीता और 26 साल से अधिक समय के बाद शहर में सत्ता में वापसी की।

AB-PMJAY भारत की आबादी के आर्थिक रूप से कमज़ोर निचले 40% हिस्से में शामिल 12.37 करोड़ परिवारों के लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए हर साल प्रति परिवार ₹5 लाख का स्वास्थ्य कवर देता है। 29 अक्टूबर, 2024 को, केंद्र सरकार ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज लाभ देने के लिए AB-PMJAY का विस्तार किया था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख