पर्सनल फाइनेंस
2 min read | अपडेटेड March 28, 2025, 17:44 IST
सारांश
ATM withdrawal charge: RBI के नए नियमों के अनुसार तय सीमा से अधिक बार पैसे निकालने की स्थिति में एटीएम ट्रांजेक्शन पर चार्ज दो रुपये बढ़ा दिया गया है। पहले इसके लिए 21 रुपये देना पड़ता था, लेकिन अब आपको प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपये देना होगा।
ATM से पैसे निकालने के लिए अब आपको अधिक चार्ज देना होगा।
अगर आप अक्सर ATM से पैसे निकालते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए फैसले के मुताबिक अगर आप किसी महीने में फ्री लेन-देन की सीमा से अधिक बार ATM से पैसे निकालते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा चार्ज देना होगा। यह नया नियम एक मई 2025 से लागू होने जा रहा है।
RBI के नए नियमों के अनुसार तय सीमा से अधिक बार पैसे निकालने की स्थिति में एटीएम ट्रांजेक्शन पर चार्ज दो रुपये बढ़ा दिया गया है। पहले इसके लिए 21 रुपये देना पड़ता था, लेकिन अब आपको प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपये देना होगा।
शुक्रवार को RBI ने बैंकों को 1 मई से ATM से नकद निकासी पर शुल्क 2 रुपये बढ़ाकर 23 रुपये प्रति लेनदेन करने की अनुमति दी। ग्राहक अपने बैंक के ATM से हर महीने पांच बार मुफ्त में लेनदेन (फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन सहित) कर सकते हैं।
इसके अलावा, कस्टमर्स दूसरे बैंकों के ATM से भी मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं। इसके तहत मेट्रो सेंटर्स में तीन और नॉन-मेट्रो सेंटर्स में पांच ट्रांजेक्शन की सुविधा दी गई है।
RBI ने सर्कुलर में कहा, "मुफ्त लेनदेन के अलावा ग्राहक से प्रति लेनदेन अधिकतम 23 रुपये का शुल्क लिया जा सकता है। यह 1 मई 2025 से लागू होगा।" वर्तमान में, बैंकों को ग्राहक द्वारा फ्री ट्रांजेक्शन की सीमा समाप्त होने के बाद प्रति लेनदेन 21 रुपये का शुल्क लेने की अनुमति है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख