return to news
  1. Wipro Q1 Results: नेट प्रॉफिट 11% बढ़कर ₹3,330 करोड़ पर पहुंचा, ₹5 के डिविडेंड का ऐलान

मार्केट न्यूज़

Wipro Q1 Results: नेट प्रॉफिट 11% बढ़कर ₹3,330 करोड़ पर पहुंचा, ₹5 के डिविडेंड का ऐलान

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 17, 2025, 16:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Wipro Q1 Results: विप्रो ने अपने शेयरधारकों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा भी की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई 2025 तय की गई है।

शेयर सूची

Wipro

Wipro Q1: विप्रो ने अपने शेयरधारकों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा भी की है।

Wipro Q1 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने आज 17 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 3,330 करोड़ रुपये हो गया। 17 जुलाई को NSE पर विप्रो के शेयर 1.5% की गिरावट के साथ 258.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

Wipro ने किया डिविडेंड का ऐलान

विप्रो ने अपने शेयरधारकों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा भी की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई 2025 तय की गई है। अंतरिम लाभांश का भुगतान 15 अगस्त 2025 को या उससे पहले किया जाएगा।

Wipro का रेवेन्यू 22,135 करोड़ रुपये पर

Wipro का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में मामूली रूप से बढ़कर 22,135 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह 21,964 करोड़ रुपये था। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में पिछली तिमाही के मुकाबले लगभग 7% की गिरावट आई। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में यह 3,570 करोड़ रुपये था।

ग्रॉस रेवेन्यू 22,130 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो तिमाही आधार पर 1.6% की कमी और सालाना 0.8% की वृद्धि है। आईटी सर्विस सेगमेंट का केवेन्यू 2,587.4 मिलियन डॉलर रहा, जो तिमाही आधार पर 0.3% और सालाना 1.5% की कमी है।

कुल बुकिंग 4,971 मिलियन डॉलर दर्ज की गई, जो तिमाही आधार पर 24.1% और सालाना 50.7% की वृद्धि है। बड़े डील्स की बुकिंग 2,666 मिलियन डॉलर रही, जो तिमाही आधार पर 49.7% और सालाना 130.8% की वृद्धि है। पहली तिमाही में आईटी सर्विसेज का ऑपरेटिंग मार्जिन 17.3% रहा, जो तिमाही आधार पर 0.2% की गिरावट और सालाना 0.8% की वृद्धि है।

Wipro का Q2FY26 के लिए आउटलुक

विप्रो को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में आईटी सर्विस बिजनेस सेगमेंट से रेवेन्यू 2,560 मिलियन डॉलर से 2,612 मिलियन डॉलर के बीच होगा, जिसका मतलब है कि कॉंस्टेंट करेंसी में इसमें -1.0% से 1.0% की क्रमिक बढ़ोतरी होगी।

पहली तिमाही आमतौर पर आईटी कंपनियों के लिए एक मजबूत तिमाही होती है। भारत की अन्य टॉप आईटी कंपनियों के वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे भी सुस्त रहे।

Wipro के CEO का बयान

विप्रो के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीनि पल्लिया ने कहा, “व्यापक आर्थिक अनिश्चितता से प्रभावित तिमाही में, ग्राहकों ने दक्षता और किफायत को प्राथमिकता दी। हमने इन ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उनके साथ मिलकर काम किया। इससे हमें 16 बड़े सौदे मिले।”

उन्होंने कहा, “पिछली तिमाही की गति और एक मज़बूत पाइपलाइन के सहारे, हम दूसरी छमाही के लिए अच्छी स्थिति में हैं। एआई अब प्रयोगात्मक नहीं रहा -- यह हमारे ग्राहकों की रणनीतियों का केंद्रबिंदु है, और हम बड़े पैमाने पर वास्तविक प्रभाव डाल रहे हैं।” कंपनी को सितंबर तिमाही में अपने आईटी सेवा खंड से 256 करोड़ डॉलर से 261.2 करोड़ डॉलर के बीच राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।