return to news
  1. Nifty IT: रुपये में कमजोरी से आईटी शेयरों को लगे पंख, वो 3 कारण जिसके चलते 2 दिन में 2% चढ़ा सेक्टर

मार्केट न्यूज़

Nifty IT: रुपये में कमजोरी से आईटी शेयरों को लगे पंख, वो 3 कारण जिसके चलते 2 दिन में 2% चढ़ा सेक्टर

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 04, 2025, 15:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IT Stocks: सबसे ज्यादा खरीदारी Coforge के शेयरों में है और यह 3 फीसदी उछल गया है। इसके अलावा Persistent Systems, LTIMindtree, Mphasis, TCS, Tech Mahindra, OFSS और Infosys के शेयरों में भी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी गई।

शेयर सूची

Nifty IT

आज Nifty IT इंडेक्स करीब 1.34 फीसदी उछलकर 38,331.70 के स्तर पर पहुंच गया।

Nifty IT: आईटी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में आज 04 दिसंबर को लगातार दूसरे कारोबारी दिन खरीदारी हो रही है। इस बीच आज के कारोबार में Nifty IT इंडेक्स करीब 1.34 फीसदी उछलकर 38,331.70 के स्तर पर पहुंच गया। रिपोर्ट लिखे जाने के समय इंडेक्स में शामिल सभी शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। सबसे ज्यादा खरीदारी Coforge के शेयरों में है और यह 3 फीसदी उछल गया है। इसके अलावा Persistent Systems, LTIMindtree, Mphasis, TCS, Tech Mahindra, OFSS और Infosys के शेयरों में भी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी गई। यहां हम समझेंगे कि आईटी इंडेक्स 2 सेशन में 2 परसेंट से ज्यादा क्यों बढ़ा है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

रुपया कमजोर होने से IT कंपनियों को फायदा

आज शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 28 पैसे गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर 90.43 पर पहुंच गया। रुपया 90.36 पर खुला था और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी के कारण और टूट गया। कमजोर रुपया आमतौर पर IT एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा डॉलर में होता है। जब डॉलर मजबूत होता है, तो उनकी कमाई रुपये में ज्यादा दिखती है और मुनाफा भी बढ़ता है।

अमेरिका में ब्याज दर घटने की उम्मीद

अमेरिका से आए नए आर्थिक आंकड़ों के बाद यह उम्मीद बनी हुई है कि अगले हफ्ते वहां की केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। अमेरिका में ब्याज दरें कम होने से वहां की अर्थव्यवस्था और कंपनियों का खर्च बढ़ता है। इससे टेक्नोलॉजी पर खर्च यानी IT बजट भी बढ़ता है, जिसका सीधा फायदा भारतीय IT कंपनियों को मिलता है, क्योंकि उनका बड़ा बाजार अमेरिका है।

एक्सपर्ट्स का पॉजिटिव नजरिया

एक्सपर्ट्स का कहना है कि IT सर्विसेज सेक्टर अब एक नए मोड़ पर पहुंच रहा है और अगले 6 से 9 महीनों में इसमें बेहतर ग्रोथ देखने को मिल सकती है। उनका मानना है कि जैसे-जैसे क्लाउड पर खर्च सामान्य होगा, वैसे-वैसे IT सर्विसेज सेक्टर की ग्रोथ भी FY28 तक स्थिर होकर मजबूत हो सकती है। बता दें कि निफ्टी IT इंडेक्स के लिए साल 2025 अच्छा नहीं रहा और इस दौरान इसमें करीब 12 फीसदी की गिरावट आई है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख