return to news
  1. Vikram Solar Share Price: क्यों विक्रम सोलर के शेयरों में दिख रही है तेजी? यहां जानें हर डीटेल

मार्केट न्यूज़

Vikram Solar Share Price: क्यों विक्रम सोलर के शेयरों में दिख रही है तेजी? यहां जानें हर डीटेल

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 23, 2025, 13:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Vikram Solar Share Price: इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद आज की बात करें तो विक्रम सोलर के शेयर 340-341 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहे हैं। विक्रम सोलर का ऑलटाइम हाई 407.85 रुपये है। जबकि इसका ऑलटाइम लो 312.50 रुपये है।

शेयर सूची

VIKRAMSOLR
--
VIKRAMSOLR
--
विक्रम सोलर

विक्रम सोलर के शेयरों में क्यों दिखी तेजी?

Vikram Solar Share Price: सोलर सल्यूशन प्रोवाइडर विक्रम सोलर के शेयरों में आज हलचल देखने को मिल रही है। विक्रम सोलर के शेयरों में 1-2% की तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल इस तेजी के पीछे का कारण कंपनी को मिला एक कॉन्ट्रैक्ट है। विक्रम सोलर को सनश्योर एनर्जी से 148.9 मेगावाट उच्च दक्षता वाले सोलर मॉड्यूल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक 595 वॉट पावर वाले ये मॉड्यूल महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में लगाए जाएंगे। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत विक्रम सोलर सनश्योर को अपने उन्नत एम10आर एन-टाइप टॉपकॉन मॉड्यूल की आपूर्ति करेगा।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

विक्रम सोलर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ज्ञानेश चौधरी ने कहा, ‘भारत के हाल ही में 125 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का आंकड़ा पार करना, हमारी स्वच्छ ऊर्जा यात्रा में बनी गति का एक सशक्त अनुस्मारक है। हम अपने राष्ट्रीय लक्ष्यों की ओर तेजी से और निर्णायक रूप से बढ़ रहे हैं। सनश्योर एनर्जी के साथ सहयोग इस प्रगति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’ सनश्योर एनर्जी के सह-संस्थापक एवं मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी मनीष मेहता ने कहा, ‘हमारे प्रमुख बाजारों उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में हमारी आगामी परियोजनाओं के लिए विक्रम सोलर के साथ साझेदारी, कुशल निष्पादन के साथ विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’

शेयरों में दिखी कितनी तेजी?

विक्रम सोलर की लिस्टिंग 26 अगस्त को हुई थी। विक्रम सोलर आईपीओ का इश्यू प्राइस 332 रुपये था, एनएसई पर यह 340 रुपये जबकि बीएसई पर यह 338 रुपये पर लिस्ट हुआ था। इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद आज की बात करें तो विक्रम सोलर के शेयर 340-341 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहे हैं। विक्रम सोलर का ऑलटाइम हाई 407.85 रुपये है। जबकि इसका ऑलटाइम लो 312.50 रुपये है।

विक्रम सोलर Q2 नतीजे

फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की दूसरी तिमाही में, विक्रम सोलर ने कर-पश्चात अपने कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 1,648% की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले के 7.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 128.48 करोड़ रुपये हो गया। FY2026 की दूसरी तिमाही में परिचालन से इसका रेवेन्यू साल-दर-साल 93.72% बढ़कर 1,109.9 करोड़ रुपये हो गया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)

भाषा इनपुट के साथ

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख