return to news
  1. US Federal Reserve ने 25 बेसिस प्वाइंट घटाई ब्याज दरें, समझिए इसका बाजार पर क्या पड़ेगा असर?

मार्केट न्यूज़

US Federal Reserve ने 25 बेसिस प्वाइंट घटाई ब्याज दरें, समझिए इसका बाजार पर क्या पड़ेगा असर?

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड September 18, 2025, 07:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

US Federal Reserve Rate Cut: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 25 बेसिस प्वाइंट की दर कटौती कर बेंचमार्क ब्याज दर को 4-4.25% पर सेट किया। यह रेंज दिसंबर 2022 के बाद पहली बार देखी गई है। कमजोर जॉब डेटा और सुस्त अर्थव्यवस्था के बीच फेड ने 2025 में और दो कट्स के संकेत दिए। आइए समझते हैं कि इसका इकोनॉमी और मार्केट पर क्या असर पड़ेगा?

us-federal-reserve-interest-rate-cut-25-basis-points

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने नीतिगत दरों का किया ऐलान

US Federal Reserve Rate Cut: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने बुधवार को अपनी मौद्रिक नीति बैठक में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की। अब बेंचमार्क ब्याज दर 4% से 4.25% की रेंज में आ गई है। यह स्तर दिसंबर 2022 के बाद पहली बार देखने को मिला है।

क्यों हुई रेट कटौती?

फेड का यह कदम पहले से ही बाजार की उम्मीदों के अनुरूप था। अमेरिकी अर्थव्यवस्था लगातार कमजोर लेबर मार्केट और सुस्त आर्थिक गतिविधियों से जूझ रही है। अगस्त के रोजगार डेटा में केवल 22,000 नई नौकरियां जुड़ीं। वहीं, जून और जुलाई के आंकड़ों को और नीचे संशोधित किया गया। इन परिस्थितियों को देखते हुए फेड ने ब्याज दर घटाने का फैसला लिया।

फेड का आधिकारिक बयान

फेडरल रिजर्व ने कहा कि, “जोखिमों के संतुलन में बदलाव और अपने लक्ष्यों के समर्थन में, समिति ने फेडरल फंड्स रेट को 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 4-4.25% करने का निर्णय लिया। आगे की नीति तय करने से पहले समिति आने वाले आंकड़ों, आर्थिक दृष्टिकोण और जोखिमों का ध्यानपूर्वक आकलन करेगी।” फेड ने यह भी साफ किया कि वह ट्रेजरी सिक्योरिटीज और एजेंसी डेट को धीरे-धीरे कम करता रहेगा और महंगाई को 2% के लक्ष्य पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

बाजार पर क्या होगा असर?

फेड के फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में मिश्रित रुझान देखने को मिला। डॉव जोन्स 300 अंक से ज्यादा चढ़ा, जबकि NASDAQ और S&P500 ने रिकॉर्ड स्तर से कुछ गिरावट दर्ज की। 2025 में अब तक बाजारों में जबरदस्त तेजी रही है, खासकर AI स्टॉक्स की वजह से, जिसने कमजोर आर्थिक डेटा के असर को दबा दिया। सोने और चांदी में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती गिरावट के बाद सोना $3,670 प्रति औंस पर सपाट रहा, जबकि चांदी $42.01 प्रति औंस पर कमजोर रही। अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 1% गिरकर 4% से नीचे आ गया, जो आर्थिक विश्वास की कमी को दर्शाता है। डॉलर इंडेक्स में भी और कमजोरी आई।

आज इसका असर सेंसेक्स और निफ्टी पर भी देखने को मिल सकता है। अगर हम इस हफ्ते के पिछले दो कारोबारी सेशन की बात करें तो बाजार में हल्की तेजी देखी जा रही थी। क्योंकि बाजार को यह उम्मीद थी कि रेट कट का ऐलान हो सकता है। अब जब ऐलान हो गया है तो फिर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिल सकती है। बाजार का बेहद पुराना नियम है, अगर रेट कट होता है तो निवेशक बॉन्ड और किसी फिक्स्ड फॉर्मेट वाले निवेश ऑप्शन से पैसा निकालकर इक्विटी मार्केट में लगाते हैं। और इससे बाजार में तेजी देखी जाती है।

2025 की आर्थिक प्रोजेक्शन

फेडरल रिजर्व ने डॉट प्लॉट के जरिए आने वाले समय के लिए अपना अनुमान भी जारी किया। 2025 में दो और रेट कट्स की संभावना जताई गई। GDP ग्रोथ 2025 में 2% रहने का अनुमान है, जो 2026 में 2% से ऊपर जा सकता है। कोर PCE महंगाई दर 2025 में 3% रहने का अनुमान है, जो फेड के 2% लक्ष्य से ज्यादा है। बेरोजगारी जोखिम को नीति निर्धारकों ने अपनी प्रोजेक्शन में ज्यादा महत्व दिया है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख