return to news
  1. Upcoming dividends: ₹210 तक के डिविडेंड के लिए हो जाएं तैयार, इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेट

मार्केट न्यूज़

Upcoming dividends: ₹210 तक के डिविडेंड के लिए हो जाएं तैयार, इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेट

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 17, 2025, 13:12 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming dividends: डिविडेंड किसी कंपनी की कमाई का हिस्सा होता है, जिसे आमतौर पर अपने शेयरधारकों को इनाम के रूप में दिया जाता है। इसके अलावा, जब कोई कंपनी नियमित तौर पर डिविडेंड देती है, तो इससे यह भी पता चलता है कि वह कितनी मजबूत स्थिति में है।

dividends

Upcoming dividends: बजाज ऑटो ने अपने शेयरधारकों के लिए ₹210 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।

Upcoming dividends: अगर आप एक्स्ट्रा कमाई के लिए डिविडेंड की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, कई दिग्गज कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही हैं, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। इन कंपनियों ने अपने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड की घोषणा की थी।

डिविडेंड किसी कंपनी की कमाई का हिस्सा होता है, जिसे आमतौर पर अपने शेयरधारकों को इनाम के रूप में दिया जाता है। इसके अलावा, जब कोई कंपनी नियमित तौर पर डिविडेंड देती है, तो इससे यह भी पता चलता है कि वह कितनी मजबूत स्थिति में है।

Bajaj Auto

बजाज ऑटो ने अपने शेयरधारकों के लिए ₹210 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5.9% बढ़कर ₹2,049.3 करोड़ पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 5.8% बढ़कर ₹12,148 करोड़ रही।

HDFC Life Insurance

HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने भी ₹2.1 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16% बढ़कर ₹476.5 करोड़ हो गया, जबकि नेट प्रीमियम इनकम भी 16% बढ़कर ₹23,765 करोड़ पहुंच गई।

Tata Power

टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹2.25 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16.5% बढ़कर ₹1,043 करोड़ रहा, जबकि आय 8% बढ़कर ₹17,096 करोड़ हुई।

Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने FY25 के लिए ₹2.9 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। बैंक का मुनाफा 52% बढ़कर ₹4,567 करोड़ हो गया है, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम 3.8% बढ़कर ₹10,757 करोड़ रही। इसका भी रिकॉर्ड डेट 20 जून 2025 है।

Torrent Pharmaceuticals

टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स ने शानदार तिमाही नतीजों के बाद ₹6 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10.9% बढ़कर ₹498 करोड़ रहा, वहीं आय 7.8% बढ़कर ₹2,959 करोड़ पहुंच गई।

इसके अलावा तेजस नेटवर्क्स, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा कम्युनिकेशंस और बैंक ऑफ इंडिया जैसी अन्य कंपनियों ने भी डिविडेंड की घोषणा की है। इन कंपनियों की रिकॉर्ड डेट भी जल्द आ रही है। जो निवेशक रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदते हैं, वे डिविडेंड के पात्र होंगे।

डिविडेंड और उनके रिकॉर्ड डेट की लिस्ट

कंपनी का नामरिकॉर्ड तिथिलाभांश राशि
तेजस नेटवर्क्स19 जून 2025₹2.5 प्रति शेयर
टाटा कम्युनिकेशंस19 जून 2025₹25 प्रति शेयर
बजाज ऑटो20 जून 2025₹210 प्रति शेयर
बैंक ऑफ इंडिया20 जून 2025₹4.05 प्रति शेयर
पंजाब नेशनल बैंक20 जून 2025₹2.9 प्रति शेयर
सुप्रीम इंडस्ट्रीज20 जून 2025₹24 प्रति शेयर
टॉरेंट फार्मास्यूटिकल्स20 जून 2025₹6 प्रति शेयर
टाटा पावर20 जून 2025₹2.25 प्रति शेयर
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस20 जून 2025₹2.1 प्रति शेयर
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख