मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 27, 2025, 10:15 IST
सारांश
Finolex Cables के शेयर 5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 852.90 रुपये के लेवल पर आ गए हैं। KEI Industries में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया और यह 3,418.10 रुपये पर आ गया।
शेयर सूची
Wires and Cable stocks: Havells India के शेयरों में भी 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
दूसरी ओर, केबल इंडस्ट्री के अन्य शेयरों में भी आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। Finolex Cables के शेयर 5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 852.90 रुपये के लेवल पर आ गए हैं। KEI Industries में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया और यह 3,418.10 रुपये पर आ गया।
Havells India के शेयरों में भी 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 1,422.50 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। RR Kabel में 12 फीसदी की कमजोरी है और यह 976 रुपये के भाव पर है।
UltraTech Cement ने घोषणा की है कि वह वायर्स और केबल्स (तार और केबल) के बिजनेस में कदम रखने जा रही है। इसके लिए कंपनी ₹1,800 करोड़ का निवेश करेगी और यह प्रोजेक्ट दो साल में पूरा होगा। इसके तहत गुजरात में प्लांट स्थापित करने की योजना है। अल्ट्राटेक सीमेंट के एक बयान के अनुसार, यह प्लांट गुजरात के भरूच के पास स्थापित किया जाएगा और दिसंबर 2026 तक चालू होने की उम्मीद है।
भारत की वायर्स और केबल्स इंडस्ट्री हर साल लगभग 13% की दर से बढ़ रही है। UltraTech को इस बिजनेस में फायदा मिल सकता है क्योंकि यह Hindalco जैसी ग्रुप कंपनियों से तांबा (Copper) और एल्यूमिनियम (Aluminium) आसानी से खरीद सकती है।
आदित्य बिड़ला ग्रुप की फर्म के बोर्ड ने मंगलवार को अपने बिल्डिंग प्रोडक्ट्स डिवीजन के माध्यम से कंस्ट्रक्शन वैल्यू चेन में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पिछले साल, आदित्य बिड़ला ग्रुप ने बिड़ला ओपस ब्रांड लॉन्च करके डेकोरेटिव पेंट सेगमेंट में एंट्री किया।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख