return to news
  1. टर्टलमिंट आईपीओ की तैयारी तेज, 2,000 करोड़ का आईपीओ ला रही कंपनी, जानिए क्या है पूरा प्लान

मार्केट न्यूज़

टर्टलमिंट आईपीओ की तैयारी तेज, 2,000 करोड़ का आईपीओ ला रही कंपनी, जानिए क्या है पूरा प्लान

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 06, 2026, 16:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

टर्टलमिंट ने अपने आईपीओ के लिए योजना को अंतिम रूप दे दिया है और दिसंबर में सेबी से मंजूरी भी मिल चुकी है। कंपनी बीमा पॉलिसियों की खरीद और प्रबंधन को आसान बनाती है। 40 से अधिक बीमा कंपनियों के साथ साझेदारी वाली यह कंपनी अब सार्वजनिक बाजार से पूंजी जुटाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

turtlemint-fintech-solutions-ipo-launch

टर्टलमिंट ने अपने आईपीओ के लिए योजना को अंतिम रूप दे दिया है।

इंश्योरेंस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी टर्टलमिनट फिनटेक सॉल्यूशंस लिमिटेड अपना आईपीओ लाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। कंपनी की योजना लगभग 2,000 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू लाने की है, जो मार्च और अप्रैल के बीच किसी भी समय बाजार में दस्तक दे सकता है। कंपनी काफी समय से इसकी तैयारी कर रही थी और अब वह अपने महत्वपूर्ण चरणों के काफी करीब पहुंच गई है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

सेबी की मंजूरी और आगे की प्रक्रिया

टर्टलमिंट ने पिछले साल सितंबर में अपने आईपीओ के शुरुआती दस्तावेज गोपनीय तरीके से सेबी के पास जमा किए थे और उसे दिसंबर में ही आगे बढ़ने की मंजूरी मिल गई थी। अब कंपनी अगले दो हफ्तों के भीतर अपने अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स बाजार नियामक के पास जमा करने वाली है। इसके बाद इन दस्तावेजों को सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए 21 दिनों तक खुला रखा जाएगा। इन टिप्पणियों को शामिल करने के बाद कंपनी अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP-II) और फिर आरएचपी फाइल करेगी, जिससे आईपीओ की वास्तविक लॉन्चिंग का रास्ता साफ हो जाएगा।

क्या है कंपनी का बिजनेस मॉडल?

धीरेंद्र माह्यवंशी और आनंद प्रभुदेसाई ने साल 2015 में इस कंपनी की नींव रखी थी। तब से लेकर अब तक कंपनी ने बीमा पॉलिसियों को खरीदने और उनके प्रबंधन की प्रक्रिया को सरल बनाने पर विशेष ध्यान दिया है। आज टर्टलमिंट के पास पांच लाख से भी ज्यादा सलाहकारों का एक बड़ा नेटवर्क है, जिनके माध्यम से कंपनी अब तक करीब 1.6 करोड़ पॉलिसियां बेच चुकी है। कंपनी का दावा है कि उसने 1.2 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए 90 करोड़ से ज्यादा क्लेम की प्रक्रिया को पूरा करने में मदद की है।

टर्टलमिंट की सफलता के पीछे उसकी बेहतरीन तकनीक का हाथ है, जो वित्तीय सलाहकारों को ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से सही बीमा उत्पाद चुनने में मदद करती है। इससे न केवल काम में तेजी आती है बल्कि व्यापार को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। कंपनी का प्लेटफॉर्म बीमा कंपनियों, सलाहकारों और ग्राहकों को एक साथ जोड़ता है। वर्तमान में टर्टलमिंट की 40 से अधिक बीमा कंपनियों के साथ लंबी अवधि की साझेदारी है, जो भारत की कुल लाइफ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का लगभग 65 प्रतिशत हिस्सा है।

बड़े निवेशकों ने लगा रखा है पैसा

टर्टलमिंट को बाजार के कई बड़े निवेशकों का समर्थन प्राप्त है, जिनमें अमांसा कैपिटल, जंगल वेंचर्स और नेक्सस वेंचर पार्टनर्स जैसे नाम शामिल हैं। बीमा तकनीक यानी इंश्योरटेक के क्षेत्र में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए यह आईपीओ काफी सफल रहने की उम्मीद है। इससे पहले नवंबर 2021 में पॉलिसीबाजार चलाने वाली कंपनी पीबी फिनटेक भी 5,710 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी। टर्टलमिंट की लिस्टिंग से इस सेक्टर में प्रतियोगिता और पारदर्शिता दोनों बढ़ने की संभावना है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख