मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड January 07, 2026, 09:59 IST
सारांश
Jewellery Stocks: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को ज्वेलरी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। टाइटन, सेनको गोल्ड और कल्याण ज्वेलर्स ने अपनी तीसरी तिमाही के शानदार कारोबारी आंकड़े पेश किए हैं।

शेयर बाजार में ज्वेलरी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में आई भारी तेजी।
Jewellery Stocks: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार की सुबह ज्वेलरी सेक्टर की कंपनियों में शानदार तेजी देखी गई। जैसे ही कंपनियों ने अपनी तीसरी तिमाही यानी दिसंबर तिमाही के कारोबारी आंकड़े सार्वजनिक किए, निवेशकों ने इन शेयरों में जमकर खरीदारी शुरू कर दी। टाइटन कंपनी, सेनको गोल्ड और कल्याण ज्वेलर्स जैसी दिग्गज कंपनियों ने इस तिमाही में बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया है।
टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर टाइटन का शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा की छलांग लगाकर 4,290 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि त्योहारी सीजन में गहनों की मांग बहुत मजबूत रही, जिसके कारण ज्वेलरी पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद कंपनी ने गोल्ड एक्सचेंज ऑफर के जरिए ग्राहकों को जोड़े रखा। दिलचस्प बात यह है कि निवेश के लिहाज से लोगों ने सोने के सिक्कों में बहुत रुचि दिखाई और इनकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुनी हो गई। इसके अलावा टाइटन ने लैब में तैयार हीरा ज्वेलरी ब्रांड 'बीयोन' भी लॉन्च किया है, जो युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है।
ज्वेलरी सेक्टर की एक और बड़ी कंपनी सेनको गोल्ड के शेयरों में भी आज तूफानी तेजी आई। कंपनी का शेयर 12.57 प्रतिशत तक उछलकर 364 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। सेनको गोल्ड ने अपनी तीसरी तिमाही में 51 प्रतिशत की सालाना रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की है। कंपनी का कहना है कि धनतेरस और दिवाली के दौरान चलाए गए विशेष अभियानों और नए डिजाइनों की वजह से ग्राहकों ने बड़ी संख्या में खरीदारी की। कंपनी का कुल टर्नओवर अब 8,000 करोड़ रुपये के लेवल को पार कर गया है। सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद डायमंड ज्वेलरी सेगमेंट में भी 36 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। कंपनी अब अपने शोरूम की संख्या को 200 के पार ले जाने की योजना पर काम कर रही है।
कल्याण ज्वेलर्स ने भी बाजार को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। कंपनी के शेयरों में 3.45 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई। कल्याण ज्वेलर्स ने बताया कि उसके कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें सादे सोने और जड़ाऊ गहनों दोनों का बराबर योगदान रहा है। कंपनी के डिजिटल प्लेटफॉर्म 'कैंडेरे' ने तो 147 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की है। दिसंबर के अंत तक कंपनी के कुल शोरूम की संख्या 469 तक पहुंच गई है। कंपनी न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी अपना विस्तार तेजी से कर रही है, जिसका असर उसके वित्तीय नतीजों पर साफ दिख रहा है।
ज्वेलरी सेक्टर की इन तीनों कंपनियों ने आने वाली चौथी तिमाही के लिए भी पॉजिटिव संकेत दिए हैं। सेनको गोल्ड जैसी कंपनियों ने कहा है कि वे आने वाले शादियों के सीजन और वैलेंटाइन डे के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टाइटन ने भी अपने घड़ियों और आईकेयर विभाग में अच्छी बढ़त दर्ज की है। घड़ियों के विभाग में 13 प्रतिशत और आईकेयर में 16 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है। इससे यह पता चलता है कि ज्वेलरी और लाइफस्टाइल सेक्टर में प्रीमियम प्रोडक्ट की मांग लगातार बढ़ रही है। निवेशक इन शेयरों में लंबी अवधि के मुनाफे की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि कंपनियों के विस्तार की योजनाएं काफी मजबूत नजर आ रही हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।