return to news
  1. Titan Company गिरते बाजार में 4% उछला, मजबूत Q4 नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान

मार्केट न्यूज़

Titan Company गिरते बाजार में 4% उछला, मजबूत Q4 नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 09, 2025, 09:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Titan Company ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 14,049 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,472 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में टाइटन का शुद्ध लाभ 3,337 करोड़ रुपये रहा

शेयर सूची

Titan का शुद्ध लाभ 13 फीसदी बढ़कर 871 करोड़ रुपये हो गया है।

Titan का शुद्ध लाभ 13 फीसदी बढ़कर 871 करोड़ रुपये हो गया है।

टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी (Titan Company) का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 13 फीसदी बढ़कर 871 करोड़ रुपये हो गया है। बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 771 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी के शेयरों में आज 9 मई को तगड़ा एक्शन है। यह इस समय 4.21 फीसदी बढ़कर 3505 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Titan की कुल आय 14,049 करोड़ रुपये पर

टाइटन ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 14,049 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,472 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में टाइटन का शुद्ध लाभ 3,337 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 3,496 करोड़ रुपये के मुकाबले पांच फीसदी कम है।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 57,818 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 47,501 करोड़ रुपये थी। टाइटन ने ₹11 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा भी की।

Titan के MD ने क्या कहा?

टाइटन के मैनेजिंग डायरेक्टर सी के वेंकटरमन ने कहा, "जबकि वित्तवर्ष 2024-25 में कई बाहरी घटनाएं हुईं, जिनका सामान्य रूप से बिजनेस पर अलग-अलग प्रभाव पड़ा, टाइटन के बिजनेस ने एक और साल 22 फीसदी की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जिसके चलते कंपनी ने पूरे वर्ष में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के रेवेन्यू को पार कर लिया।’’

Titan ने अजय चावला को बनाया नया MD

टाइटन ने कहा कि उसके बोर्ड ने एक जनवरी 2026 से अजय चावला को मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। अभी वह कंपनी के आभूषण प्रभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) हैं। वह वेंकटरमन का स्थान लेंगे, जो 31 दिसंबर 2025 को रिटायर हो रहे हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।