return to news
  1. 52 वीक हाइ पर पहुंचे मारुति सुजुकी, Paytm, इटर्नल समेत ये स्टॉक्स, किन वजहों से दिखी इतनी तेजी?

मार्केट न्यूज़

52 वीक हाइ पर पहुंचे मारुति सुजुकी, Paytm, इटर्नल समेत ये स्टॉक्स, किन वजहों से दिखी इतनी तेजी?

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 20, 2025, 13:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

कुछ बड़े स्टॉक्स हैं, जिन्होंने 52 वीक हाइ को छुआ है, इसमें मारुति सुजुकी, पेटीएम और इटर्नल जैसे कुछ दिग्गज नाम भी शामिल हैं। इन स्टॉक्स में तेजी आने के क्या कारण हैं, चलिए समझने की कोशिश करते हैं। निफ्टी मिडकैप 100 (+0.2%) और निफ्टी स्मॉलकैप 100 (+0.2%) जैसे व्यापक मार्केट इंडाइसेस भी आज बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे।

शेयर सूची

52 वीक हाइ

मारुति सुजुकी, पेटीएम, इटर्नल जैसे शेयरों में क्यों दिख रही है इतनी तेजी?

निफ्टी 50 और सेंसेक्स निचले स्तर पर खुलने के बाद एक सीमित दायरे में ट्रेड कर रहे हैं। सुबह 10:45 बजे तक, निफ्टी 50 25,000 के स्तर से ऊपर 25,012 पर कारोबार कर रहा था, जबकि सेंसेक्स 130 पॉइंट्स से ज्यादा की बढ़त के साथ 81,760 के आसपास कारोबार कर रहा था। आने वाले हफ्तों में अहम जीएसटी सुधारों की उम्मीदों से प्रेरित होकर बेंचमार्क इंडाइसेस लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में हरे निशान में हैं। इस बीच कुछ बड़े स्टॉक्स हैं, जिन्होंने 52 वीक हाइ को छुआ है, इसमें मारुति सुजुकी, पेटीएम और इटर्नल जैसे कुछ दिग्गज नाम भी शामिल हैं। इन स्टॉक्स में तेजी आने के क्या कारण हैं, चलिए समझने की कोशिश करते हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

निफ्टी मिडकैप 100 (+0.2%) और निफ्टी स्मॉलकैप 100 (+0.2%) जैसे व्यापक मार्केट इंडाइसेस भी आज बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। एनएसई पर 56 शेयरों ने अपने 52 वीक के हाइएस्ट लेवल को छुआ, जिनमें अपोलो हॉस्पिटल्स, अशोक लीलैंड, इटर्नल, मारुति सुजुकी, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन और अन्य शामिल हैं। वोलाटाइल इंडेक्स, या India VIX, 0.6% से ज्यादा बढ़कर 11.8 पर पहुंच गया। प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांकों में, निफ्टी आईटी (+1.4%) और निफ्टी एफएमसीजी (+0.9%) टॉप गेनर्स रहे, जबकि निफ्टी मीडिया (-0.8%) और निफ्टी फार्मा (-0.5%) टॉप लूजर्स रहे।

52 वीक हाइ पर कौन-कौन से स्टॉक पहुंचे

20 अगस्त सुबह 10:45 बजे की बात करें तो मारुति सुजुकी 14,362 रुपये पर ट्रेड हुआ, वहीं वन 97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड, जो पेटीएम की मूल कंपनी है, उसके शेयर 1,238 रुपये पर ट्रेड हुए, इटर्नल के शेयर 327.70 रुपये पर ट्रेड हुए वहीं अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर 7,918 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे, अशोक लीलैंड के शेयर 134.31 रुपये पर और टीवीएस मोटर्स के शेयर 3,272 रुपये पर ट्रेड हुए।

Eternal (52 वीक हाइः 329.65 रुपये)

इटर्नल के शेयर इंट्राडे में 2% से ज्यादा बढ़कर 52 वीक के हाइएस्ट लेवल 329.6 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए, जो सुबह 10:45 बजे तक था। कंपनी का कारोबार 856 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा, जबकि इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.17 लाख करोड़ रुपये रहा। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 18% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इटर्नल के क्विक-कॉमर्स बिजनेस, ब्लिंकिट, में अपार विकास की संभावना है और इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक इसके EBITDA में पॉजिटिव ग्रोथ होने की संभावना है।

Paytm (52 वीक का हाइ 1,238 रुपये)

पेटीएम के शेयर इंट्राडे में 1% से ज्यादा बढ़कर 52 वीक के हाइएस्ट लेवल 1,238 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। इस साल अब तक पेटीएम के शेयरों ने मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया है और शुरुआती 22% की बढ़ोतरी दर्ज की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर कंपनी की कुल इक्विटी पूंजी का 5.15% कर दी है।

Maruti Suzuki (52 वीक का हाइ 14,362 रुपये)

सरकार द्वारा दिवाली 2025 तक जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने सहित अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों का प्रस्ताव दिए जाने के बाद, इस सप्ताह मारुति सुजुकी के शेयरों के साथ-साथ अन्य वाहन निर्माता कंपनियों के शेयरों में भी 10% से अधिक की वृद्धि हुई। विशेषज्ञों का मानना है कि प्रवेश स्तर के दोपहिया वाहनों, कॉम्पैक्ट कारों और हाइब्रिड वाहनों पर जीएसटी की दरें मौजूदा 28% से घटाकर 18% की जा सकती हैं, जिससे कारों और बाइकों की मांग बढ़ सकती है।

52 वीक के हाइ पर पहुंचने वाले अन्य शेयर: अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, अशोक लीलैंड, एचबीएल इंजीनियरिंग, एलएंडटी फाइनेंस, हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन और साई लाइफ साइंसेज।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख