return to news
  1. Tata Steel ने बनाया कॉस्ट कटिंग का प्लान, शेयरों पर टिकी निवेशकों की नजर

मार्केट न्यूज़

Tata Steel ने बनाया कॉस्ट कटिंग का प्लान, शेयरों पर टिकी निवेशकों की नजर

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 19, 2025, 07:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

टाटा स्टील ने कॉस्ट कटिंग का प्लान बनाया है, जिसकी जानकारी कंपनी के सीएफओ कौशिक चटर्जी ने दी है। इस प्लान के बाद टाटा स्टील के शेयरों पर निवेशकों की नजर गड़ी रहने की उम्मीद है।

शेयर सूची

टाटा स्टील

कॉस्ट कटिंग के प्लान के बाद फोकस में रहेंगे टाटा स्टील के शेयर

Tata Steel Cost Takeouts: टाटा स्टील ने नियंत्रण योग्य लागतों (कंट्रोलेबल कॉस्ट) को काबू में करके अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में 11,500 करोड़ रुपये की लागत कटौती का लक्ष्य रखा है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक और सीएफओ कौशिक चटर्जी ने यह जानकारी दी। लागत में कटौती का मतलब लाभप्रदता और दक्षता में सुधार के लिए अनावश्यक खर्चों को कम करना है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कौशिक ने विश्लेषक के साथ बातचीत में कहा कि वह विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में कंपनी के लागत परिवर्तन कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे कि अब तक क्या किया गया है और अगले 12-18 महीनों में क्या लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान टाटा स्टील की सभी इकाइयों में स्ट्रक्चरल कॉस्ट में लगभग 6,600 करोड़ रुपये की कटौती की गई। इसे निश्चित लागत में कटौती, विनिर्माण में दक्षता, खरीद में दक्षता और कम कोयला मिश्रणों के जरिये हासिल किया गया।

सीएफओ ने कहा, 'वित्त वर्ष 2025-26 के लिए हमारा ध्यान नियंत्रण योग्य कारकों पर है, और हम नियंत्रणीय लागतों पर ध्यान केंद्रित करके लगभग 11,500 करोड़ रुपये की लागत कटौती का लक्ष्य बना रहे हैं।' यह बयान ऐसे समय में आया है जब कंपनी ब्रिटेन और नीदरलैंड में हरित इस्पात बनाने के लिए संयंत्र की संरचना में बदलाव कर रही है और कलिंगनगर संयंत्र की क्षमता को बढ़ा रही है।

कंपनी ने दो विदेशी बाजारों में पहले ही नौकरी में कटौती की घोषणा की है। टाटा स्टील के शेयर शुक्रवार यानी कि 16 मई को 157.55 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे। आईसीसी सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील के शेयरों को 190 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में टाटा स्टील के शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रह सकती है।

Bhasha इनपुट के साथ
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख