return to news
  1. 2030 तक मार्केट में टाटा मोटर्स उतारेगा 7 नई गाड़ियां, ₹35,000 करोड़ की इन्वेस्टमेंट का धांसू प्लान

मार्केट न्यूज़

2030 तक मार्केट में टाटा मोटर्स उतारेगा 7 नई गाड़ियां, ₹35,000 करोड़ की इन्वेस्टमेंट का धांसू प्लान

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 09, 2025, 16:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ईवी सेक्टर में टाटा मोटर्स का जलवा बरकरार है, लेकिन उसे भारत में एमजी से कड़ी टक्कर भी मिल रही है। इसके अलावा आने वाले सालों में अन्य कंपनियां भी ईवी में अपनी धाक जमाने के रास्ते बना रही हैं। ऐसे में टाटा मोटर्स को आने वाले समय में जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।

शेयर सूची

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स का फ्यूचर इन्वेस्टमेंट प्लान

Tata Motors Investment Plans: मौजूदा समय में भारत में वाहन बनाने में टॉप कंपनियों में शुमार टाटा मोटर्स ने अगले चार फाइनेंशियल ईयर्स में 30 प्रोडक्ट्स गतिविधियों पर 33,000 करोड़ रुपये से लेकर 32,000 करोड़ रुपये तक के इन्वेस्टमेंट का प्लान बनाया है। इस दौरान सात नए मॉडल भी पेश करने की तैयारी है। टाटा ग्रुप की कंपनी अपने यात्री वाहन पोर्टफोलियो (Passenger Vehicle) में एडवांस्ड टेक्नॉलजी और इंजन सिस्टम लाने पर भी इन्वेस्ट करने का प्लान बना रही है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

टाटा मोटर्स फाइनेंशियल ईयर 2026-27 तक 16% (ईवी सहित) और अगले दो-तीन सालों में लगभग 18-20% की मार्केट हिस्सेदारी की उम्मीद कर रही है। कंपनी ने विश्लेषकों के सामने एक प्रेजेंटेशन में उम्मीद जताई कि घरेलू पैसेंजर वेहिकल इंडस्ट्री साल 2030 तक सालाना 60 लाख यूनिट तक बढ़ जाएगी। कंपनी ने कहा, ‘हम फाइनेंशियल ईयर 2029-30 तक अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करेंगे। इसमें सात नए प्रोडक्ट्स और 23 प्रोडक्ट्स के नए वर्जन शामिल होंगे।’

टाटा मोटर्स ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2025-26 से लेकर 2029-30 के दौरान 33,000 करोड़ रुपये से लेकर 35,000 करोड़ रुपये तक का कैपिटल खर्च किया जाएगा। इसका इस्तेमाल इनोवेटिव प्रोडक्ट्स, सॉफ्टवेयर-संचालित वाहनों (Software-Defined Vehicle एसडीवी), एडवांस्ड टेक्नॉलजी और इंजन सिस्टम पर किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि पैसेंजर वेहिकल सेगमेंट में वह नए और विस्तृत पोर्टफोलियो के साथ मजबूत ग्रोथ हासिल करना चाहती है। इसके लिए वह बिक्री बढ़ाने के साथ ही अपने सर्विस नेटवर्क पर भी खास ध्यान देगी।

इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट में अपनी अग्रणी स्थिति को बनाए रखना भी कंपनी की प्राथमिकता में होगा। टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि 2030 तक कुल यात्री वाहन बाजार में ईवी की हिस्सेदारी बढ़कर 30% तक हो जाएगी। ईवी सेक्टर में टाटा मोटर्स का जलवा बरकरार है, लेकिन उसे भारत में एमजी से कड़ी टक्कर भी मिल रही है। इसके अलावा आने वाले सालों में अन्य कंपनियां भी ईवी में अपनी धाक जमाने के रास्ते बना रही हैं। ऐसे में टाटा मोटर्स को आने वाले समय में जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख