return to news
  1. Stocks To Watch Today: Tata Steel, Glenmark Pharma, Piramal Enterprises समेत कई दिग्गज कंपनियों पर आज रहेगी नजर, नोट कर लें डीटेल

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch Today: Tata Steel, Glenmark Pharma, Piramal Enterprises समेत कई दिग्गज कंपनियों पर आज रहेगी नजर, नोट कर लें डीटेल

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड September 25, 2025, 09:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks To Watch Today: भारतीय शेयर बाजार 25 सितंबर को कई बड़े कॉरपोरेट एक्शन पर नज़र रखेगा। टाटा स्टील, वारी एनर्जीज़, एक्ज़ो नोबेल इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मा, इप्का लैब्स, पॉली मेडिक्योर, पिरामल एंटरप्राइजेज़, बिरला कॉर्प और डालमिया भारत जैसे स्टॉक्स आज फोकस में हैं।

शेयर सूची

शेयर मार्केट

आज किन स्टॉक्स पर होगी नजर?

Stocks To Watch Today: गिरावट का दौर जारी है और घरेलू बाजार पर दबाव साफ दिख रहा है। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने आज भी लाल निशान में शुरुआत की। यह निफ्टी के लिए लगातार पांचवां दिन है जब कमजोरी देखने को मिली है, ऐसे में 25,000 का स्तर फिलहाल अहम सपोर्ट बना हुआ है। ओपनिंग में सेंसेक्स 190 अंक गिरकर 81,523 के आसपास, निफ्टी 40 अंक फिसलकर 25,015 के करीब और बैंक निफ्टी 81 अंक टूटकर 55,040 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, मिडकैप सेलेक्ट इंडेक्स सपाट रुख के साथ लगभग बिना बदलाव के नजर आया।

इन कंपनियों पर रहेगी निवेशकों की नजर

Tata Steel

टाटा स्टील ने अपनी सब्सिडियरी T Steel Holdings (TSHP) में 4,054.66 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसके लिए कंपनी ने 457.7 करोड़ शेयर सब्सक्राइब किए। साल 2025 में अब तक टाटा स्टील का कुल निवेश $460 मिलियन पहुंच चुका है।

Waaree Energies

वारी एनर्जीज़ ने अपनी यूनिट Waaree Energy Storage Solutions को 300 करोड़ रुपये की फंडिंग दी है। यह राइट्स इश्यू के जरिए हुआ जिसमें 60 करोड़ शेयर जारी किए गए।

Akzo Nobel India

डुलक्स पेंट्स बनाने वाली इस कंपनी में बुधवार को बड़ा ब्लॉक डील हुआ। प्रमोटर Imperial Chemical Industries ने 5% हिस्सेदारी 765 करोड़ रुपये में बेची। निप्पॉन इंडिया, WF Asian Smaller Companies Fund और गोल्डमैन सैक्स जैसे बड़े संस्थागत निवेशकों ने हिस्सेदारी खरीदी।

Glenmark Pharma

ग्लेनमार्क की सब्सिडियरी Glenmark Specialty S.A. ने Hengrui Pharma के साथ अगली पीढ़ी के HER2-टार्गेटिंग ड्रग पर साझेदारी की है। डील के तहत $18 मिलियन का अग्रिम भुगतान और $1.093 बिलियन तक का माइलस्टोन पेमेंट तय हुआ है।

Ipca Laboratories

इप्का ने अमेरिका की BioSimilar Sciences PR LLC के साथ कैंसर और ऑटोइम्यून डिज़ीज़ के लिए बायोसिमिलर डेवलप करने की डील की है। प्रोडक्शन प्यूर्टो रिको में होगा।

Poly Medicure

कंपनी ने Medistream SA और इसकी US व Mexico सब्सिडियरी को खरीदने के लिए 324 करोड़ रुपये का सौदा किया। ** Piramal Enterprises**

NCLT ने पिरामल एंटरप्राइजेज़ और उसकी यूनिट Piramal Finance के मर्जर को मंजूरी दे दी। आनंद पिरामल होंगे नए चेयरमैन, जबकि अजय पिरामल ग्रुप का नेतृत्व करते रहेंगे।

Birla Corp

सब्सिडियरी RCCPL ने तेलंगाना में Kanpa-Junapani limestone block की बोली जीती। यह ब्लॉक 3.38 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला है।

Dalmia Bharat

कंपनी को PMLA के तहत 377.26 करोड़ रुपये की जमीन की अस्थायी कुर्की की पुष्टि मिली है। यह पहले के 793.34 करोड़ रुपये के ED आदेश का हिस्सा है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख